1 जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के विरूद्ध की गयी अनर्गल टिप्पणी एवं अन्य समाज के समर्थक होने संबंधित भ्रामक प्रचार को लेकर हिंगलाज सेना के समर्पित सदस्यो ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन प्रस्तुत कर असामाजिक तत्वो का विरोध करते हुये पुलिस प्रषासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगलाज सेना के पदाधिकारी विजय गावंडे सहित समस्त सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि वे ऐसे समाज एवं धर्मविरोधी तत्वो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करे ताकि सामाजिक सौहार्द बिगाडनेवालो को कडा सबक मिल सके। 2 जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढक़र 111 हो चुकी है। पिछले दिनों 106 से बढ़ते बढ़ते संक्रमितों की संख्या 111 हुई। जबकि ठीक होने वालों की संख्या भी इसी दर से बढ़ी। और आइसोलेशन में भर्ती 30 मरीजों में से05 के ठीक होने के बाद अब 25 कोरोना पाजिटिव जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार करवा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के मीडिया बुलेटिन के अनुसार अब तक 84 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। बताया गया है कि अब तक कुल 67 में से 39 क्षेत्रों को कंटेनमेंट फ्र ी घोषित किया जा चुका है 3 उमरानाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अधिक फीस लेकर कम की रसीद देने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच कराई जाएगी। दरअसल पिछले दिनों स्कूलों में एडमिशन फीस जमा कराने के दौरान छात्रों ने बताया कि उनसे 21सौ रुपए लेकर 15 सौ रूपए और1460रुपए लेकर 7सौ की रसीद दी जा रही है जिसमें विद्यालय प्रबंधन ने तर्क दिया था कि शेष राशि की रसीद बाद में कक्षा शिक्षक द्वारा दी जाएगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगडे ने बताया कि जितनी फीस जमा की जाती है उसी समय उतनी ही राशि की रसीद दी जानी चाहिए। बाद में देने का कोई नियम नहीं है। 4 नागपंचमी के दिन मंदिरों में पूजा पाठ करने, दूध चढ़ाने के लिए श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा । लेकिन नागपंचमी के दिन कोरोना वायरस के भय पर भक्तों की श्रृद्धा भारी पड़ गई। महाकाल मोक्षधाम मंदिर हो या ग्रामीण अंचलों के मंदिर अधिकतर मंदिरों में मास्क की अनदेखी की गई। और पूजा पाठ के चक्कर में डिस्टेंङ्क्षसग को तो पूरी तरह ही नकार दिया गया। छोटे से मंदिर में ही10-15 श्रृद्धालु अन्य आम दिनों की तरह ही नजर आए। 5 लोकोपयागी सेवा की लोक अदालत में छिन्दवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे 547 में रामाकोना के पास गहरानाला पुलिया निर्माण तथा ग्रामीणजनों के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी आवागमन में अत्यधिक समस्या होने के कारण लिखित शिकायत की गई थी । जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया के निर्देशन में आयोजित लोकोपयोगी लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी अरविंद कुमार गोयल एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा एवम खण्डपीठ के सदस्यो के समक्ष उक्त प्रकरण की सुनवाई हुई । 6 3 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ में हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर सौसर नगर महिला कांग्रेस के द्वारा नगर में रैली निकालकर हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध के साथ कलेक्टर के नाम तहसीलवार डॉ अजय भूषण शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की माग की, उंन्होने कहा कि शिवराज मामा के राज में भांजिया सुरक्षित नही है। महिलाओ के द्वारा जय स्तभ स्मारक पर पहुँचकर केंडल लगाकर दो मिनिट का मोन रखकर श्रधांजलि अर्पित की गई। इस दौरान मोहगाव नपा अध्यक्ष सपना कलम्बे,जिला महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रतिभा चौरे, सीमा ठाकरे,आदि उपस्थित थे। 7 रामाकोना- शासकिय बालक माध्यमिक शाला रामाकोना के प्रधान पाठक चंद्रप्रकश रंगारे के सेवानिवृत होने पर शाला परिवार द्वारा शाँल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । । एक सादे कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रधान पाठक रंगारे सर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुनंदाताई रंगारे को सम्मनित किया गया । रंगारे सर द्वारा रामाकोना में दी गई सेवा काल पर ग्राम पंचायत उपसरपंच अ.कलाम अंसारी, प्रधानमंत्री जनकल्यान योजना जागरुकता अभियान के जिला उपाध्यक्ष एवं पत्रकार दिनकर पातुरकर,प्रधान पाठक पुंडलिक कोठेकर,योगेश्वर वाठ, जयदेव उईके, बापा वन.सेवा मंडल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से कुमरे सर ने प्रकाश डाला । 8 अमरवाड़ा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सोनपुर जागीर में साप्ताहिक हाट बाजार लगाया जा रहा है जिससे भीड़ एक साथ इकट्टी हो रही है। जबकि शासन के आदेश है साप्ताहिक बाजार पूरी तरहः से बन्द रहेंगे । परंतु दुकानदार व्यापारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है साप्ताहिक बाजार तो लग ही रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है । एसडीएम अमरवाड़ा रोशन राय का कहना है कि उन्हें जानकारी नही थी , अब जानकारी हुई है तो बाजार बन्द कराया जायेगा। 9 रोटरी क्लब छिन्दवाड़ा के नए अध्यक्ष दिलीप पाटनी एवम सचिव रोटे अश्विन भट्ट बनाये गए है। रोटरी क्लब आफ छिंदवाड़ा की टीम वर्ष 2020 -21 का अधिष्ठापन समारोह, के दौरान दिलीप पाटनी ने रोटरी क्लब के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया । नई टीम ने अपना पदभार ग्रहण शुक्रवार को सादे समाहरोह में किया । केवल चुनिदा पदाधिकारीयो की उपस्थिति सत्कार लॉज में सम्पन्न हुआ ।अधिष्ठपन्न समाहरोह के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब आफ छिंदवाड़ा के चार्टर्ड सदस्य, . डॉ. एच. बी. सुनेजा एवम विशेष अतिथि सहायक मंडलाध्यक्ष डॉ रत्नेश बग्गा , एवं पूर्व अध्यक्ष अर्पित नेमा अध्यक्ष, सचिव हरीश गुगनानी एवं नवीन अध्यक्ष रोटे दिलीप पाटनी सचिव रोट अश्विन भट्ट कोषाध्यक्ष रोटे प्रमोद पाठक पी.आर.ओ.रोटे विनोद तिवारी, सार्जेंट एट आमर्स रोटे श्रेय पाटनी आदि मौजूद रहे। ब्रेक 10 श्री राम नाम सेवा समिति के सदस्य आज, आर्य गुरुकुल सोना खार में सर्व सिद्धि मनोकामना हवन यज्ञ में शामिल हुए जिसमे पर्यावरण संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। श्री राम सेवा समिति द्वारा लोगो को वृक्ष प्रदान किये गए जबकि मौजूद लोगो ने वृक्ष को रोज जल आदि देकर बड़े करने का संकल्प लिया, इस कार्यक्रम में राज साहू, आचार्य स्वामी रामानंद गजानंद चौरे , दीपू कनौजिया* आदि लोग मौजूद रहे। 11 जुन्नारदेव नगर के मुख्य मार्केट में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से ग्राहक एवं दुकानदार सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से अपने अपने वाहन खड़े कर देते है जिससे सड़के सकरी हो जाती है, आवागमन बाधित होते रहता है और जाम की स्थिति बन जाती है। जनता द्वारा नपा से सड़के खाली करने और बाजार में बीच सड़क पर बाइक खड़े करने वालों पर चालानी कार्रवाई की मांग की जा रही है। 12 जुन्नारदेव नाग पंचमी के अवसर पर चौरसिया समाज ने कोरोना महामारी को देखते हुए। जुन्नारदेव विशाला के शिव मंदिर में प्रति वर्ष होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया। हालाकि समाज के कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा पाठ की। बताया जाता है कि कई वर्षों पूर्व नाग और नागिन का जोड़ा एक वृक्ष के नीचे ग्राम वासियों को दिखाई दिया ।तब से उस स्थान पर हर नाग पंचमी के दिन ग्रामवासी उस स्थान पर पूजा पाठ करते हैं। और ग्राम वासियों ने उस स्थान पर एक छोटा सा मंदिर बनवाकर नाग नागिन की मूर्ति स्थापित करवा दी है। 13 अनगढ़ हनुमान मंदिर में आज नाग पंचमी के पूर्ण पावन अवसर पर भक्तों द्वारा एवं श्रावण समिति द्वारा पंडित श्रवण शास्त्री द्वारा नाग पूजा का आयोजन किया गया था जिसमें छिंदवाड़ा नगर के काफी संख्या में लोग कर नाग पूजन करवा कर पुण्य लाभ अर्जित किये इस दौरान विधि विधान से नाग पूजन करवाया गया। 14 दलित मुक्ति सेना के द्वारा आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमुनिया ग्राम की 3 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर जल्द से जल्द फांसी की मांग व गुना में हुए पुलिस द्वारा अत्याचार को लेकर ऐसे पुलिसकर्मियों को पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर दलित मुक्ति सेना के महासचिव रमेश लोखंडे व सदस्यगण उपस्थित थे। 15 युवा महासभा युवा शक्ति टीम एवं बजरंग सेना के संयुक्त तत्वाधान में आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर 3 वर्षीय बच्ची के दुष्कर्म व हत्यारोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर फांसी की सजा की माग की गई। 16 श्री संतोषी माता मंदिर चारफाटक भुजरिया उत्सव समिति की बैठक में निर्णय लिया गया की इस बात भुजरिया का जुलूस नही निकाला जाएगा। नागपंचमी के दिन भुजलिया पर्व के लिए स्थापना की जाती है। जिसके लिए स्थापना तो की गई परंतु इस बार भुजलिया का जूलूस नहीं निकलेगा। कोरोना संक्रमण के कारण समिति ने निर्णय लिया है कि माता को समर्पितकर भुजलियां मंदिर परिसर के कुंए में ही भुजलियां विसर्जित करेंगे। 17 आयुष चिकित्सको द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाडवेल के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान के पितामह आचार्य महर्षि चरक की जयंती उत्साह के साथ जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा की आयुर्वेद ओ पी डी में मनाई गई। इस अवसर पर डॉ धर्मेंद्र मेरावी, डॉ रश्मि नेमा, डॉ सुरभि सरंगपुरे ,रामराव कोचेकर,, कविता उइके,रिंकू साहू , सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 18 2018 में फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने के दौरान आरोपियों के हमले में वह शहीद एएसआई स्व नागले को पुलिस महकमे द्वारा आज उनके आवास पहुचकर श्रंद्धा जंलि दी गयी। एस पी विवेक अग्रवाल, एएसपी शशांक गर्ग, सीएसपी अशोक तिवारी कोतवाली टीआई मनीष राज सिंह भदौरिया ने शहीद देवचंदनागले को उनके पुलिस लाइन स्थित निवास पर पहुंचकर उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। वही उनके परिवार की कुशलछेम पूछ ढांढस बंधाया।एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसे जांबाज सिपाही की देश को जरूरत है। जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दे दी। इनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। 19 जिला रेडक्रास सोसायटी के आवाह्न पर सावरी बाजार के दो युवाओ में आफताब खान ने एवम सिद्धार्थ पवार ने अपने मित्र रक्तदाता आकाश नीटू पाठक से प्रेरित होकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुचकर रक्तदान कर पुनीत कार्य किया। दोनो रक्तदाताओ को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ रंजना टाडेकर ,रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ दिलीप खरे ,एक्जीकेटिव मेम्बर विनोद तिवारी के हस्ते जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर इस रक्तदान महादान के लिये बधाई दी । 20 गोवंश की तस्करी के लिए छिंदवाड़ा से नागपुर महाराष्ट्र जाने के लिए सौसर ग्रामीण अंचलों के रास्तो का प्रयोग तस्कर करने लगे हैफ़िर भी बजरंग दल एवम ग्रामीणों की सक्रियता से पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शुक्रवार को ग्राम सरासवारी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा छिंदवाड़ा की ओर से गोवंश भरकर जा रहे ट्रक को रंगारी मार्ग पर पकड़ कर लोधिखेड़ा पुलिस के हवाले किया है, 10 चक्का ट्रक को पकड़ने के बाद ड्राइवर क्लीनर ट्रक छोड़ कर फरार हो गए, ट्रक में 35 जानवर भरे थे, जिसमे चार जानवर मृत हो गए।ट्रक में नशीली सामग्री भी बरामद हुई। गोवंश को बोरगांव की गौशाला में रखा गया है।