करेली नगर के हृदय स्थल श्री राम मंदिर में स्थापित 501 जवारे घट एवं 151 कलश की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में नगर के सभी मातृशक्ति एवं श्रद्धालुओं की सहभागिता रही सुमन भागवत मंच ने राम मंदिर परिसर में मां आदिशक्ति की मनमोहक प्रतिमा के साथ 501 जवारे एवम 151 ज्योति कलश स्थापित किए थे सार्वजनिक जबारे उत्सव समिति युवक आध्यात्मिक मंडल एवं सनातन मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा 9 दिन मां भगवती की पूजन अर्चन कर मां की सेवा आराधना की गई प्रतिदिन शाम को स्थानीय राम मंदिर प्रांगण में संगीतमय महा आरती की गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु करेली नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी आए श्रद्धालुओं ने जवारो के दर्शन किए शोभा यात्रा की तैयारियों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा श्री राम मंदिर परिसर में देवी प्रतिमा के साथ रखें जवारो की शोभायात्रा में देवी प्रतिमा के साथ चल झांकियां मनमोहक झांकियों के साथ मधुर संगीत लिए आर्केस्ट्रा टीम भी शोभायात्रा में सामिल रहेनगर के बीचो बीच जय ज्वाला मार्गके व्यापारियो द्वारा भगवामय गुब्बारों के साथ शोवायात्रा की हुईं आगवानी महाआरती के साथ हुई आतिशबाजी एवं बाटा गया शरवत जवारे खप्पर अपने सिर पर रखकर नगर की मातृ शक्ति के साथ समूचा नगर शोभायात्रा में शामिल रहा यह शोभा यात्रा श्री राम मंदिर परिसर से होते हुए मुख्य मार्ग से निकाली गई भव्य शोभायात्रा का स्वागत सत्कार जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा एवं जल शरबत प्रसाद आदि वितरित कर किया गया इस ऐतिहासिक शोभा यात्रा के लिए करेली पुलिस द्वारा विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी. #navratrispecial #karelinews #mpnews