मनोरंजन
13-Dec-2022

बंद होने वाला है Kaun Banega Crorepati 14 अमिताभ ने लिखा इमोशनल नोट बोले- खालीपन का एहसास होगा बंद होगा कौन बनेगा करोड़पति! अमिताभ हुए भावुक पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के फैंस के लिए बुरी खबर है. बहुत जल्द आपका फेवरेट शो केबीसी ऑफएयर हो जाएगा. सीजन 14 अपने फिनाले की ओर है. ऐसा हम नहीं बल्कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा है. अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात लिखी है. बिग बी लिखते हैं- केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है। रणवीर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रणवीर सिंह जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. अब रणवीर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग उनके नेक दिल के दीवाने हो गए हैं. दरअसल रणवीर ने एक रोते हुए बच्चे को भीड़ में बचाया उसे प्यार किया. फिर क्या था... रणवीर का वीडियो सामने आते ही लोग उनके मुरीद हो गए. सामने से गुजरते शख्स के हाथ में फंसी साड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ हाल में ही कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वो कुछ समय के लिए असहज हो गईं। विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म मेकर गुनीत मोंगा की प्री वेडिंग पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। विद्या बालन ने इस फंक्शन में रेड कलर की साड़ी पहनी थी। इस दौरान जब वो पैपराजी के सामने पोज देने के लिए आ रहीं थीं तभी सामने से गुजरते एक शख्स के हाथ में विद्या की साड़ी का पल्लू फंस गया। पल्लू के फंसते ही विद्या की साड़ी का प्लेट खुल गया। ये पूरा मोमेंट कैमरे के सामने कैद हो गया। एक्सरसाइज के दौरान किया करीना कपूर को किया परेशान हाल ही में करीना कपूर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो वर्कआउट करती नजर आ रही हैं। इस दौरान नन्हें जेह ने भी उन्हें ज्वाइन करते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस को मां बेटे का ये बॉन्ड बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में करीना एक्सरसाइज कर रही हैं अचानक जेह उन्हें परेशान करने लगते हैं जिसे देखकर करीना मुस्कुराते हुए अपना वर्कआउट खत्म कर देती हैं।


खबरें और भी हैं