राष्ट्रीय
23-May-2023

राहुल गांधी ने की 50 किमी ट्रक की सवारी! राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक की सवारी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार रात अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। फॉर्म भरने या ID दिखाने की जरूरत नहीं RBI ने 19 मई को 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेने का ऐलान किया था। इसके तीन बाद यानी आज से देशभर के बैंकों में इस नोट को बदलने की प्रोसेस शुरू हो गई है। RBI ने 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदलने या अकाउंट में जमा कराने को कहा है। स्टेट बैंक ने रविवार को 2000 का नोट बदलने के लिए गाइड लाइन जारी की है। भारत के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि नोट बदलने के लिए किसी आईडी की जरूरत नहीं है। कोई फॉर्म भी नहीं भरना होगा। एक बार में 10 नोट बदले जा सकेंगे। उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने कई कंपनियों के CEOs से बात की। इनमें ऑस्ट्रेलिया सुपर के CEO पॉल श्रोडर फोर्टेस्क्यु फ्युचर इंडस्ट्रीज के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. एंड्रयू फॉरेस्ट और हैनकॉक प्रोस्पेक्टिंग की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन जीना रिनेहार्ट शामिल रहीं। पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित किया। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 1 जून तक बढ़ा दी है। साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिसोदिया ने पढ़ाई के लिए जो टेबल और कुर्सी की मांग की है। उनके अनुरोध पर विचार किया जाए। दो दिन में ही 30% चढ़ा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर आज यानी मंगलवार (23 मई) को शेयर बाजार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 135 अंकों की बढ़त के साथ 62098 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही यह 18362 पर ओपन हुआ था। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिल रही है।


खबरें और भी हैं