क्षेत्रीय
07-Sep-2019

1 ई-अनुज्ञा को लेकर शनिवार को भोपाल और जबलपुर के अधिकारियेां के साथ छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ और जिले की अन्य मंडियों के व्यापारियों के साथ मेराथन बैठक चली। अनाज व्यापारियों को ई-अनुज्ञा के संबंध में हो रही परेशानी पर बात करने भोपाल से अपर संचालक एवं ई अनुज्ञा प्रभारी केदार सिंह, सहायक संचालक राजेश द्विवेदी, जबलपुर से उपसंचालक डॉ आनंद मोहन शर्मा, शुक्रवार की देर रात ही पहुंच गए थे। जहां उन्होने छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला, आशुतोष डागा सहित अन्य व्यापारियों से चर्चा की। बैठक होटल देव इंटरनेशन में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चली। जिसमें स्थानीय स्तर पर भार साधक अधिकारी मंडी एसडीएम अतुल सिंह एवं कुसमेली मंडी सचिव केएल कुलमी उपस्थित रहे। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि आज हमारी बैठक मंडी बोर्ड के उच्चअधिकारियों से करायी गयी जिसमें इ-अनुज्ञा में संशोधन के विषय में व्यापक चर्चा उपरांत हमारी लगभग सभी माँगे मान लीं गयीं हैं 2 छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे सिंगोड़ी बाय पास में रोड में लगातार हो रही बारिश के चलते मुख्य मार्ग पर गड्ढे होने से हर दिन हादसे हो रहे है। बावजूद इसके एनएच विभाग और शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है ।जबकि नेशनल हाइवे मार्ग होने से इस मार्ग से हजारों वाहन प्रतिदिन गुजरते है। फिर भी जिम्मेदार विभाग ने अब तक इन मार्गाे के गड्ढो को भरने की जहमत नही उठाई। 3 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के छिन्दवाड़ा विकासखंड के ग्राम गांगीवाड़ा में आज कानूनी साक्षरता एवं जागरूकता शिविर संपन्न हुआ। शिविर में प्राधिकरण के सचिव श्री विजय सिंह कावछा, जिला विधिक सहायता अधिकारी सोमनाथ राय, पैरालीगल वालेंटियर बबलू देशमुख और यशोदा सूर्यवंशी, विद्यालय के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद डेहरिया, शिक्षक और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 4 जिले में लगातार हो रही भारी बारीश से नदी-नाले उफान पर है. सौंसर क्षेत्र में झमाझम बारिश के बाद ग्राम बाना बकोड़ा के जाम नदी में बाढ़ आ गई. जिससे गुरुवार रात को दो युवक नदी की पुलिया पार समय बाढ़ की चपेट में आते ही तेज बहाव में बह गए. खबर लगते ही प्रशासन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. 48 घण्टे के रेस्क्यू के बाद एक युवक की लाश बरामद की गई है.


खबरें और भी हैं