1 यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नवेगांव में दो व्यापारीयों के गोदाम पर छापेमारी में करीब 1600 बोरी यूरिया जब्त की है। जानकारी के अनुसार कृष्ण कुमार अग्रवाल के गोदाम में 1305 बोरी एवं रणवीर साहू के गोदाम में 308 बोरी यूरिया पाई गई। यूरिया को गोदाम से जप्त कर गोदाम को सील किया गया । इस कार्रवाई में एसडीएम मधुबन्त राव धुर्वे तहसीलदार कमलेश राम नीरज कृषि विस्तार अधिकारी डी के मौर्य थाना प्रभारी उपस्थित थे। किसानों ने बताया कि यूरिया को देर रात 470 रु में बेचा जा रहा था जो कि दोगुने से भी अधिक है। 2 अक्षित होंडा द्वारा होंडा की दो नई टू व्हीलर होंडा सिडी 110 और होंडा लिवो आज लांच की गई । इस मौके पर सभी मौजूद अतिथियों ने अक्षित होंडा परिवार को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही कोविड १९ महामारी के चलते अक्षित होंडा ने एक नई पहल की शुरुआत की है इसके अंतर्गत यह पूरा लॉन्च डिजिटल लॉन्च था जिसमें फेसबुक के माध्यम से 7000 से अधिक लोगों ने लाइव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लांचिंग देखी । 3 जिले में अभी तक कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाये गये 72 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 57 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 13 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। जिले में 29 क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है तथा पूर्व में घोषित 27 कंटेनमेंट एरिया में किसी भी प्रकार का संक्रमण नहीं होने से इन्हें कंटेनमेंट क्षेत्र से हटा दिया गया है । 4 कल शहर में रहेगा टोटल लॉकडाउन मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा जिले में भी कल टोटल लॉकडाउन रखा गया है जिसको लेकर कलेक्टर सौरव सुमन ने कहा कि शहर में सभी लोग अपने घरों में ही रहे जब तक कि बहुत जरूरी कार्य न हो। 5 जिला कांग्रेस कार्यालय में आज नगर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई , जिसमें नगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला द्वारा समस्त पदाधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नकुल नाथ के विगत 15 महीनों में जो विकास कार्य किया है, ऐसे विकास कार्यों की जानकारी लोगों के बीच जा कर प्रचार प्रसार किए जाने को लेकर चर्चा कर जिम्मेदारी सौंपी गई। 6 कोरण्टायन सेंटर में ही उड़ रही है शोशल डिस्टसिंग की धज्जियां, मोहखेड़ जनपद अन्तर्गत हथलेवा गाव में सावरी गर्ल्स हॉस्टल में सोशल डिस्टसिंग का पालन नही किया जाता, जबकि सेंटरों में सबसे अधिक आवश्यक है कि सोशल दूरी का पालन किया जाए। नगर सुरक्षा समिति के सदस्य प्रकाश तुमडॉम ने सेंटर के निरीक्षण की माग की है । 7 10 हजार के इनामी वारंटी की भोपाल से गिरफ्तार कर छिन्दवाड़ा लाया गया। और न्यायालय में पेश किया गया। दरअसल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट का अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आबकारी एक्ट में आरोपी कुंदन अमीर, निवासी ग्राम चटुआ थाना जुन्नारदेव का न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । जिसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय प्रस्तुत किया गया । न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया। 8 पुलिस महानिदेशक एवम संचालक लोक अभियोजन मप्र पुरुषोत्तम शर्मा ने बढते महिलाअपराधो के ग्राफ को देखते हुए लोक अभियोजन कार्यालय के प्रत्येक जिले में महिलाओं से सम्बन्धित अपराधो के न्यायालय में विचाराधीन मामलो की प्रगति पर निगरानी और शीघ्र न्याय के उद्देश्य से प्रत्येक जिले में एक सहायक जिला अभियोजन अधिकारी को जिला समन्वयक के रूप में नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं, जिसके परिपालन में जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक के द्वारा सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमति वंदना यादव को जिला छिंदवाडा में महिला अपराधो के सतत् निगरानी एवं शीघ्र न्याय दिलाने के लिए जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति पर उपसंचालक अभियोजन जी के हालदार,अतिरिक्तजिलाअभियोन अधिकारी दिनेश कुमार उईके, सहायक जिलाअभियोजन अधिकारी अभय ठाकुर, संजयशंकर पाल, पारितोष देवनाथ ,रतन धुर्वे एवं समस्त अभियोजन अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा उन्हें बधाई दी गई । 9 विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई एवं जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक के अवसर पर आज जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में जनजागरूकता कार्यशाला संपन्न हुई । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बारे में बताते हुये परिवार नियोजन के लाभ और दो बच्चों में परिवार नियोजन करने पर शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी । 10 समाजसेवी संथा अरुणिमा समिति द्वारा संथा की अध्यक्ष नीलिमा घोरसे एवम खुशी ट्रेनिग सेंटर के प्रधान प्रशिक्षित अरुण कुमार घोरसे द्वारा शहर के अलग अलग वार्डो से जरूरतमंद महिलाओं एवम कुपोषित बच्चो की माताओं को शनिवार को शिक्षक नगर आंगनवा?ी केंद्र में विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर श्यामलराव ,समाज सेवी विनोद तिवारी , अशोक भोयर ,डी एन अग्निहोत्री सहित स्वयं अरुणिमा समिति की अध्यक्ष नीलिमा घोरसे एवम अरुण घोरसे के हस्ते खाद्य सामग्री की किट प्रदान की गई । 11 अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त गुरुचरण खरे अपने आज के पांढुर्णा दौरे से पहले सर्किट हाउस पर नगर निगम कर्मचारियों एवं स्थानीय वंशकार समाज के लोगो की समस्याएं सुनी एवं उन समस्याओं पर शासन का ध्यान आकर्षण करने की बात कही। इसके पश्चात वे अपने तयशुदा कार्यक्रम पांढुर्णा के लिये प्रस्थान किया। 12 आयुक्त आयुष भोपाल, जिला आयुष अधिकारी छिंदवाड़ा डॉ किशोर गाडबेल के निर्देशन मे तथा आयुर्वेद मेडिकल ऑफीसर जाम के मार्गदर्शन में 11 जुलाई को जीवन अमृत योजना अंतर्गत ग्राम जाम मे त्रिकटु काढ़ा का 17 परिवार के 67 सदस्य को 18 पैकेट का वितरण कर काढ़ा बनाने की विधि बताई गई साथ ही सर्दी, खाशी, बुखार का सर्वे किया गया एवं सोसल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग, बारबार हाथ धोने की सलाह दी गई इस कार्य को वंदना गाडगे कम्पोउंडर ,सीतल उइके तथा डॉ दत्तात्रेय भदाडे मेडिकल ऑफीसर जाम द्वारा सम्पन किया गया 13 3 लाख 27 हजार रूपए शौचालय निर्माण में नियम विरुद्ध काम मे 84 हजार रुपये लेपटॉप खरीदी 39 हजार रुपये चौकीदार एवं नल चालक वेतन 89 हजार 500 रुपये फोटोकॉपी एवं मोबाइल रिचार्ज का 46 हजार रुपये कुल मिलाकर 5 लाख 87 हजार 120 रुपये की रिकवरी जनपद पंचायत मोहखेड़ अंतर्गत ग्राम पंचायत टेमनीखुर्द में पंचायत सचिव के विरूद्ध निकाला गया। लेकिन एक साल होने को है अब तक इस पंचायत के मामले का निपटारा नहीं हुआ। जिला पंचायत से जब जानकारी ली गई तो बताया गया कि निर्माण कार्य में सुधार करके सीसी जारी करवाई जा चुकी है । जिससे मामले का निराकरण हो जाएगा। जबकि लैपटाप खरीदी, चौकीदार, नलचालक, फोटोकापी, मोबाइल रिचार्ज के भुगतान क ी रिकवरी के संबंंध के बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है। 14 जुन्नारदेव तहसील के नवेगांव मे यूरिया खाद्य कालाबाजारी करने वाले व्यपारियो पर ब्लॉक कृषि अधिकारी के द्वारा किसानों के कहेने पर कार्यवाही की गई । कृष्ण कुमार अग्रवाल के गोदाम खुलवाने पर 50 टन यूरिया खाद्य मिली । रघुवीर साहु के गोदाम से 13टन यूरिया बरामद हुईं । खाद्य व्यपारी रघुवीर साहु अपनी दुकान बंद कर घर मे छुप गया था जिसे एस.डी.एम , तहसीलदार, जुन्नारदेव के द्रारा पुलिस बल का सहीयोग से गोदाम खुलवाया गया जहां 13टन यूरिया मिली । दिन मे 12बजे से छापा मार कार्यवाही चालू की गई थी जो 5बजे तक चली । वहीं 4बजे कृषि जिला अधिकारी भी पहुंचे जिनके मार्ग दार्शन मे आगे गोदाम की जप्ती की गई ।खाद्य व्यपारियो द्वारा 400 से 450 रुपये यूरिया खाद्य बैची जा रही थी ।किसानों के द्वारा बिल मागने पर बिल नही दिया जाता था । आज राजस्व अधिकारीयो एवं कृषि अधिकारी की सयुंक्त छापेमारी से किसानों का बाडा भाला होगा । 15 मुख्यमंत्री अधोसंरचना के द्वितीय चरण के अंतर्गत होने वाले रोड, नाली, पुलिया के निर्माण कार्य निरस्त कर दिए गए हैं जिसके कारण अब आनंदम सिटी से लेकर सोनपुर तक बनने वाली रोड, पर विराम लग गया है।इस रोड में पहले ही कांट्रेक्टर द्वारा सडक़ के अगल बगल करीब ढाई ढाई फीट खोदकर गिट्टी डाल दी गई थी बाद में पुलिया भी तोड़ दिया गया। पुलिया को बनाने में लाक डाउन के दो महीने सहित सात माह लग गए। पुलिया के तीन स्लैब कलेक्टर सौरव कुमार सुमन के द्वारा जारी निर्देश पर डाले गए। ताकि रास्ता न रूके। निगम इंजीनियर दिवाकर चेडगे ने बताया 28 जुलाई के बाद पुलिया मजबूत होने के बाद आवागमन शुरू हो जाएगा। लेकिन अब आगे काम नहीं होगा। 16 दो तस्वीरे है , एक यूरिया के लिए लम्बी लगी कतार तो दूसरी लाईन रास्ग्न की है और दोनों में ही न तो सोशल डिस्टसिंग का ख्याल रखा जा रहा और न ही मास्क लगाया जा रहा। जबकि यह जगह सिंगोडी है। जिसकी सोसाइटी में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है और यही राशन उपभोक्ता एवं किसान यूरिया खाद्य को लेकर बेतरतीब सैकड़ों लोग भीड लगाकर अधिकारियो की मौजूदगी में ही खड़े हुए है । जबकि सिंगोड़ी ऐसा पहला संस्थागत कोरण्टायन सेंटर है जहाँ काफी संख्या में पीजिटिव और निगेटिव रखे जा चुके है। 17 साले वाड़ी वार्ड नंबर 25 में वामन राव ओक्टे अपने लगभग 50 साथियों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने उन्हे भाजपा की सदस्यता दिलाई । 18 30 जून के बाद से रेत की खदानों में खनन एवं परिवहन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका है। लेकिन रेत के अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। छिंदवाड़ा शहर सहित जिले के कई खदानों में अब भी रेत का अवैध उत्खनन जारी है लेकिन परिवहन के लिए चोर रास्ता तलाश लिया गया है। इन चोर रास्तों से रेत निर्माण स्थल तक पहुंचाई जा रही है। दिन में ट्रेक्टर टा्ली और रात में डंपरों से रेत का परिवहन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुलबेहरा नदी से इमलीखेड़ा सोनपुर होकर, कई वाहन प्रतिदिन निकल रहे हैं इसी तरह थाना लोधी खेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कबरपीपला में बगीचे के नाले से ही रेत निकाली जा रही है। सौंसर क ी कई खदानेां में पहले ही कई डंपर एवं पोकलेन जब्त की जा चुकी है लेकिन रेत माफियाओं के हौसलों पर विराम नहीं लग सकता है।