व्यापार
04-Jan-2020

1 भारत में वर्ष 2000 तक 50,000 अरबपति थे जो अब बढ़कर 3.43 लाख हो चुके हैं. अगले पांच साल में देश में इनकी संख्या बढ़कर 5.35 लाख तक पहुंच जाने का अनुमान है. 2 पिछले कुछ महीनों में भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. बीते 8 माह के दौरान कच्चे तेल की कीमत 10.86ः घटी है लेकिन देश में पेट्रोल 3ः और डीजल 2.2 6ः महंगा हुआ है. 3 साइरस मिस्त्री विवाद में कोर्ट पहुंचे रतन टाटा ने कहा है कि सायरस मिस्त्री की कमियों की वजह से टाटा ग्रुप की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने अपनी अपील में दलील दी है कि अपीलेट ट्रिब्यूनल ने बिना तथ्यों या कानूनी आधार के मुझे दोषी ठहरा दिया. 4 ब्रिटेन की एक फर्म ने दुनिया में सबसे पाबंद एयरलाइंस और एयरपोर्ट की रिपोर्ट जारी की है इसमें रूस की एयरोफ्लोत एयरलाइंस सबसे पाबंद है, जापान की एयरवेज दूसरे नंबर पर है. मास्को एयरपोर्ट को दुनिया का सबसे सुरक्षित एयरपोर्ट कहा गया है भारत का एक भी एयरपोर्ट इसमें नहीं है. 5 माल एवं सेवा कर लागू होने के बाद से अब तक जीएसटीआर-1 नहीं भरने वालों को राहत का सिलसिला जारी है. जीएसटी काउंसिल ने रिटर्न भरने का कारोबारियों को एक और मौका दिया है. नए आदेशों के तहत 10 जनवरी तक रिटर्न दाखिल करने पर कोई पैनल्टी नहीं लगेगी.


खबरें और भी हैं