राष्ट्रीय
03-Jun-2020

1 भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. भारत में कोरोना संक्रमण का मामला 2 लाख के आंकड़े को भी पार कर गया है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें पायदान पर है. हालांकि देश में एक लाख से ज्यादा लोगों का सफल इलाज भी हो चुका है. 2 कोरोना महामारी के उपचार के संबंध में नियमों का पालन नहीं करने पर मुंबई के चार प्रमुख निजी अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है. इसके साथ ही सरकार ने संबंधित अस्पतालों को सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. 3 बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8 हजार 909 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे में ही इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 217 लोगों की मौत हो गई. 4 चक्रवाती तूफान निसर्ग ने रफ्तार पकड़ ली है. तूफान आज दोपहर तक मुंबई में समुद्र तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले एक घंटे में हवा की रफ्तार बढ़कर 90 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है. 5 सुरक्षाबलों को कश्मीर में बड़ी कामयाबी मिली है. पिछले दिनों सुरक्षाबलों ने आई ई डी द्वारा किए जा रहे एक कार में ब्लास्ट को विफल किया गया था, एनकाउंटर में उसका मास्टरमाइंड वलीद भाई मारा गया है. 6 कोरोना वायरस संकट के बीच आज एक बार फिर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर ये बैठक हो रही है, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं. 7 लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच तनाव की खबरें आय-दिन आ रही हैं. चीनी सैनिकों के घुसपैठ के बाद से भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि क्या भारत सरकार इस बात की पुष्टि कर सकती है कि कोई चीनी सैनिक भारत सीमा में नहीं घुसा है? 8 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में लगातार चल रहे हिंसक प्रदर्शन पर सेना उतारने और राजद्रोह एक्ट लगाने की धमकी दी है. इसके बाद पुलिस ने कहा है कि अच्छा सुझाव नहीं है तो मुंह बंद रखें. 9 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि कोरोना के इलाज में एंटीबायोटिक का ज्यादा सेवन जानलेवा हो सकता है. संगठन का कहना है कि कोरोना कमजोर नहीं हुआ है. बल्कि खतरनाक बैक्टीरिया दवाओं से लड़ने में सक्षम होते जा रहे हैं. 10 6 जून को भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की चर्चा होगी. लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर बराबर स्तर के चीनी अधिकारी से चर्चा करेंगे. इससे पहले भारत और चीनी सेना के ब्रिगेडियर स्तर की बातचीत में कोई हल नहीं निकल पाया था.


खबरें और भी हैं