राष्ट्रीय
23-Aug-2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर साझा किया है, जहां वो राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना चुगाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ उन्होंने एक कविता भी लिखी है. इस वीडियो में नजर आ रहा मोर प्रधानमंत्री आवास (PM House) पर ही रहता है और कई बार पीएम मोदी के बाग में दिखाई दे चुका है. कांग्रेस में युवा नेताओं के बागी तेवरों के बीच पार्टी में बदलाव की मांग तेज हो गई है। कांग्रेस के 23 नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर ऊपर से नीचे तक बदलाव करने की मांग की है। चिट्ठी लिखने वालों में 5 पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य, सांसद और कई पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस मुद्दे के बीच सोमवार सुबह 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग रखी गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं. इस बीच बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. वर्चुअल तरीके से हुई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार चुनाव बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी मिलकर लड़ेंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई को आज कुछ अहम सुबूत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई को आज कुछ अहम सुबूत मिल सकते हैं. आज इस मामले के सीबीआई जांच का तीसरा दिन है. सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में सीबीआई इस वक्त कुक नीरज से तीसरी बार, सिद्धार्थ(Siddharth) दीपेश और केशव से इसलिये दोबारा पूछताछ कर रही है. भाजपा के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान में दो दिन के लिए ग्वालियर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा- कांग्रेस और कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़ने पर गद्दार कह रहे हैं। मैं उनसे एक बात पूछना चाहता हूं कि साल 1923 में मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस छोड़ स्वराज पार्टी बनाई, नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़ी, क्या वे गद्दार थे? मप्र के जबलपुर स्थित कोविड केयर सेंटर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की तीसरी मंजिल से रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने जान देने की कोशिश की। मरीज का हाईवोल्टेज ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। उसने वार्ड की खिड़की से बाहर निकलकर छलांग लगाने का प्रयास किया। अस्पताल प्रबंधन ने और पुलिस ने ठेका कर्मचारियों को पीपीई किट पहनाकर रेस्क्यू किया। सरकार ने कोरोना के बीच फिल्म और टीवी कार्यक्रमों की शूटिंग के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर (एसओपी) जारी कर दिया है। कैमरा फेस करने वाले कलाकारों के अलावा शूटिंग से जुड़े कामों में शामिल लोगों को पब्लिक और वर्कप्लेस पर मास्क पहनना जरूरी होगा। एक दूसरे के कम से कम 6 फीट की दूरी रखनी होगी। ज्यादा जोखिम वाले कर्मचारियों को पब्लिक कॉन्टैक्ट के फ्रंटलाइन कामों में नहीं लगा सकेंगे। बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) की 7 कंपनियों को 67,622.08 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है. बाजार में पिछले 5 दिनों में काफी उठापटक देखने को मिली. इस बीच HDFC Bank और ICICI Bank को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है. अमेरिका में 20 लाख से अधिक प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी मतदाताओं को लुभाने के मकसद से, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव प्रचार अभियान प्रबंधकों ने वीडियो के रूप में अपना पहला विज्ञापन जारी किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों और ट्रम्प के अहमदाबाद के ऐतिहासिक संबोधन के संक्षिप्त क्लिप शामिल हैं. इस साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान मोदी और ट्रम्प ने अहमदाबाद में भारी भीड़ को संबोधित किया था.


खबरें और भी हैं