क्षेत्रीय
20-Apr-2023

जबलपुर के कुंडम थाना क्षेत्र अंतर्गत लाड़ली बहना महासम्मेलन में जा रही बस ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। जहां महिला महगांव के नजदीक महुआ बीनकर घर लौट रही थी। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक बस चला रहे ड्राइवर ने महिला को कुचल दिया। जिससे महिला ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने बस को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। गोरखपुर थाना के पीपल मोहल्ले में मामूली बात पर शराब के नशे में धुत पुत्र का पिता से विवाद हो गया जिसके बाद आवेश में आकर बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी बेटा फरार हो गया है वही परिवार वाले घायल वृद्ध को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग का नाम कल्लन सिंह ठाकुर था। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर आज मानस भवन में संपूर्ण ब्राह्मण महासभा द्वारा एक विशाल आयोजन संपन्न किया जाएगा। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के मौके पर जबलपुर शहर में विशाल आयोजन होने जा रहे हैं। इसी कड़ी में संपूर्ण ब्राह्मण महासभा द्वारा भी विशाल ब्राहमण एकत्रीकरण और समाज के विशिष्टजनों को समाज रत्न से सम्मानित किया जाएगा। आज मानस भवन में शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक होने जा रहे इस धर्ममय आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। सरकार ने जल जंगल जमीन बचाने के लिए पेशा एक्ट लागू किया है.. अब पर्यावरण प्रेमी भी जल जंगल जमीन बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं.. ऐसे ही एक पर्यावरण प्रेमी 6 राज्यों में भ्रमण कर लोगों को जल जंगल जमीन बचाने के लिए जागरूक कर रहे है.. संस्कारधानी जबलपुर पहुंचे पर्यावरण प्रेमी रास्ते में पड़ने वाले सभी ग्राम पंचायतों में एक बरगद और एक पीपल का पेड़ लगा रहे है.. और लोगों को जल जंगल जमीन बचाने को लेकर जागरूक कर रहे है बरगी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही सूचना पर पहुँची पुलिस के द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को नाले से बाहर निकलवाते हुए पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गयावही मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बरगी में रहने वाले मनोज नामदेव के रूप में की गई पुलिस के द्वारा भू माफियाओं को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है उसी क्रम में जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र के सुपाताल इलाके में शातिर बदमाश जमाली खान के द्वारा 1300 वर्ग फिट की शासकीय जमीन पर कब्जा करते हुए मकान और दुकान का निर्माण अवैध तरीके से कराया गया था शातिर बदमाश जमाली के अवैध अतिक्रमण को पुलिस और नगर निगम की टीम के द्वारा ध्वस्त किया गया इस दौरान जमाली के परिजन पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए नजर आए जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर थाने भिजवाया है जमाली खान पर हत्या हत्या के प्रयास अवैध वसूली जैसे गंभीर मामले में थाना क्षेत्रों में दर्ज है जबलपुर रेल मंडल की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। वे 2011 बैच कि अधिकारी रही हैं जिन्होंने रेल पुलिस ईकाई जबलपुर का पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पुलिस कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक आर.के.गौतम एवं कार्यालीन स्टाफ के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में आंधी - पानी का मौसम है। जबलपुर में दोपहर 3 बजे के बाद धूल भरी आंधी चली इसके कुछ देर बाद ही तेज बारिश शुरू हो गई। खराब मौसम के कारण लाडली बहना कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा। कार्यक्रम 3.30 बजे से था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इसमें शामिल होना था। #jabalpurmadhyapradesh #madhyapradeshnews #mpnews #shivrajsinghchouhan #ladlibehnayojana


खबरें और भी हैं