राष्ट्रीय
22-Feb-2020

1 मंदिर निर्माण के लिए शिफ्ट होंगे रामलला अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा ट्रस्ट का गठन किया गया है। शनिवार को ट्रस्ट के सदस्यों ने राम जन्मभूमि पर विराजित रामलला को शिफ्ट किए जाने को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सदस्यों की बंद कमरें में वार्ता हुई। बताया जा रहा है कि नजदीक ही स्थित मानस भवन में रामलला को शिफ्ट किया जाएगा । 2 सोने,चांदी के बर्तनों में परोसा जाएगा अमेरिकी राष्ट्रपति को खाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोन्लड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जमकर तैयारियां चल रही हैं। खुद ट्रंप भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं यही वजह है कि वह दावा कर चुके हैं कि गुजरात विजिट के दौरान उनका 1 करोड़ लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस बीच दिल्ली में भी ट्रंप की यात्रा को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। 3 चार दिन बाद भी शाहीन बाग का समाधान नहीं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से सुप्रीम कोर्ट की वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने आज चौथे दिन बातचीत की. लेकिन इस वार्ता का कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया. नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन करने वालों से सड़क खुलवाने के मुद्दे पर वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने शनिवार को बातचीत की. प्रदर्शनकारियों ने वार्ताकार के सामने कई मांगें रखीं. 4 शोकसभा में शामिल होने आए अजीत जोगी की बिगड़ी तबियत राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंह देव के श्रधांजलि कार्यक्रम में शामिल होने अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। पैलेस में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही वह अपने स्पेशल वैन से उतरे उन्हें अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई और ब्लड प्रेशर भी लो हो गया। उनके साथ चल रहे स्वास्थ्य अमले ने वैन में उनका उपचार किया। 5 ट्रम्प के दौरे को लेकर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे पर हो रहे खर्च पर सवाल उठाया है। प्रियंका ने ट्वीट किया, श्राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है। समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं। क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है. 6 आज डेटा प्रोटेक्शन और साइबर क्राइम चुनौती - मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इंटरनेशनल ज्यूडिशियल कॉन्फ्रेंस (आईजेसी) की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कोर्ट के सामने आज डेटा प्रोटेक्शन और साइबर क्राइम जैसी चुनौतियां है। तकनीक के इस्तेमाल से अदालतों के कामकाज में तेजी आएगी। 7 पीयूष गोयल ने खिलौनों के बहाने कारोबारियों की खिंचाई की वाणिज्य-उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने खिलौनों के बहाने कारोबारियों पर तंज कसा है। ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में शुक्रवार को गोयल ने कहा कि खिलौनों पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने के बाद यह इंडस्ट्री बहुत ज्यादा सक्रिय हो गई है। 8 मेलानिया के कार्यक्रम से हटा केजरीवाल-सिसोदिया का नाम अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनकी बेटी इवांका ट्रंप भी साथ रहेंगी। लेकिन, उनके इस कार्यक्रम से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम-शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का नाम हटा दिया गया है। 9 फंसे भारतीयों के लिए विमान पर चीन का पेच चीन में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इस बीच भारत ने चीन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री लेकर और वुहान में रह रहे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारतीय वायुसेना का विमान भेजने के प्रस्ताव को मंजूरी देने में चीन जानबूझ कर देरी कर रहा है। 10 कोरोना वायरसः केंद्र की सिंगापुर यात्रा न करने की सलाह केंद्र सरकार ने जानलेवा कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए देशवासियों से अपील की है कि वे सिंगापुर की सभी गैरजरूरी यात्रा टाल दें। सरकार की तरफ से शनिवार को अडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि सोमवार से काठमांडू, इंडोनेशिया, वियतनाम और मलेशिया से भारत आ रहे है यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी।


खबरें और भी हैं