खेल
13-Nov-2019

1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने फैसला लिया है कि भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच दिन में एक बजे से शुरू होगा और रात आठ बजे तक चलेगा. यह टेस्ट 22 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. 2 महज दो दिन पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड बनाने वाले दीपक चाहर की जादुई गेंदबाजी जारी है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लगाने के 48 घंटे के भीतर ही एक और हैट्रिक लगाई है. दीपक ने इस बार बार घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ हैट्रिक ली. 3 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी को लगता है कि पाकिस्तान के बाबर आजम बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. उनमें विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी करने की क्षमता है. बाबर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टी20 सीरीज में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. 4 भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी में जुटी है. दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से इंदौर में पहला टेस्ट खेला जाना है. इसके बाद कोलकाता में 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट मैच होगा. 5 शाई होप के शानदार शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली.


खबरें और भी हैं