व्यापार
05-Oct-2019

1 दिल्ली-उत्तर प्रदेश में पाइप लाइनों से घरों में सप्लाई होने वाली रसोई गैस पीएनजी के दाम घट गए हैं. आईजीएल ने पीएनजी के दाम घटाने का फैसला लिया है. दिल्ली में फिलहाल पीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति यूनिट घटी है. 2 हर हाइवे, हर एक्सप्रेस वे पर हरेक 25 किलोमीटर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे. ये हाइवे के दोनों साइड होंगे. हर 100 किलोमीटर पर फास्ट चार्जिंग स्टेशन खुलेगा. वहीं हरेक शहर को 3 किलोमीटर लंबे 3 किलोमीटर चौड़े चार्जिंग ग्रिड से जोड़ा जाएगा. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग के लिये पॉलिसी गाइडलाइन्स में बदलाव कर दिया है. 3 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारतीय उपमहाद्वीप का अर्थव्यवस्था के लिहाज से क्षेत्रीयकरण सबसे कम हुआ है. प्रधानमंत्री को भी लगता है कि हमें इसके बारे में कुछ करना चाहिए. 4 भारतीय रिजर्व बैंक ने सूक्ष्म वित्त संस्थानों (एमएफआई) के लिए कर्ज देने की सीमा मौजूदा 1 लाख रुपए से 25 हजार बढ़ाकर 1.25 लाख रुपए कर दिया। केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को मौद्रिक नीति की समीक्षा के तहत यह फैसला किया। 5 विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने 2019 के लिए ग्लोबल ट्रेड ग्रोथ का अनुमान घटा दिया है। संगठन ने इस साल ग्लोबल ट्रेड केवल 1.2 फीसदी बढ़ने का अंदाजा लगाया है, जो पिछले 10 वर्षों में सबसे कम है।डब्ल्यूटीओ ने कहा है कि यदि इसके बाद भी टैरिफ में कटौती की जाती है तो उससे पैदा हुई अनिश्चितता से ग्लोबल ट्रेड में एक-दूसरे पर दोषारोपण करने का नया सिलसिला शुरू हो जाएगा।


खबरें और भी हैं