राष्ट्रीय
23-Jun-2020

#योग #गुरु बाबा #रामदेव ने बड़ा चमत्कार कर दिखाया है। जिस #कोरोना वायरस की #दवा को ढूंढने के लिए दुनियाभर के #वैज्ञानिक दिन-रात एक किए हैं वह बाबा की झोली से निकली। मंगलवार सुबह बाबा अचानक प्रकट हुए और दावा किया कि उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज की दवा खोज ली है। बाबा ने दवा को लॉच करने का समय भी बता दिया। दोपहर १२ बजे अपने खास आचार्य #बालाकृष्ण के साथ इस दवा के दर्शन भी करा दिए। दवा का नाम रखा गया #कोरोनिल। बाबा का दावा है कि हमने दिव्य #श्वासारि वटी, #पतंजलि #गिलोय घनवटी, #पतंजलि #तुलसी घनवटी एवं पतंजलि #अश्वगंधा #कैप्सूल की संयुक्त एवं उचित मात्राओं तथा दिव्य अणु तेल के सहयोग से कोरोना को परास्त किया है। यह भी दावा किया गया कि इस दवा का रेंडमाइज्ड प्लेसिबो कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल 100 कोरोना संक्रमित रोगियों पर किया, जिसमें 3 दिन में 69 प्रतिशत रोगी #कोरोना नेगेटिव पाए गए, जबकि 7 दिन में ही 100 प्रतिशत रोगी नेगेटिव हो गए तथा एक भी रोगी की मृत्यु नहीं हुई। मार्केटिंग के माहिर खिलाड़ी बाबा #रामदेव ने दवा को लेकर जो मंच तैयार किया था उसमें वे सफल भी हो जाते मगर किसी को एक भी गोली खिला पाते उससे पहले ही सरकार ने उन्हें तगड़ा इंजेक्शन दे दिया। सरकार ने शाम होते होते दवा के विज्ञापन पर रोक लगा दी। केंद्र सरकार के #आयुषविभाग ने विज्ञापन पर रोक लगाते हुए दवा के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। सरकार से पहले सोशल मीडिया में भी बाबा दवा को लेकर ट्रोल हो गए थे।


खबरें और भी हैं