क्षेत्रीय
13-Mar-2023

दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार ने घर गृहस्ती के सामान एवं मवेशी सहित गोटेगांव थाने में डेरा डालते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई आखिर क्या है पूरा मामला देखिए यह खास रिपोर्ट थाने के अंदर खड़ा यह वाहन जिसमें गृहस्ती का सामान और पालतू मवेशी भरे हुए हैं आखिर क्यों यह थाने में खड़े हैं जानकर आपको भी हैरानी होगी दरसल मामला दबंगों की दबंगई से जुड़ा हुआ है जिसका खामियाजा गोटेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राखी भैसा गांव एक परिवार को उठाना पड़ रहा है जिन्हें दबंगों द्वारा सिकमी के जमीनी विवाद पर गांव से बेदखल कर दिया गया रात तो जैसे तैसे पीड़ित परिवार ने पाटन में अपनी बेटी के घर जा कर गुजार ली लेकिन सुबह होते ही पूरा परिवार सारा सामान और मवेशियों को लेकर गोटेगांव थाने पहुंचे जहां उन्होंने अपनी आपबीती थाना प्रभारी को सुनाएं पीड़ित परिवार की व्यथा सुन पुलिस भी हैरान रह गई और दल बल के साथ पीड़ित परिवार को गांव छोड़ने सुरक्षा प्रदान करने और दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की बात अब कहती नजर आ रही है #MPNEWS #MPPOLICE #hindinews #crime_news


खबरें और भी हैं