कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई आज नये स्वरूप में दिखाई दी ।अभी तक कक्ष क्रमांक सात में होने वाली जनसुनवाई आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई । जनसुनवाई में आवेदकों को टोकन बांटे गये और नम्बर आने तक उनके बैठने के लिये कुर्सियों का इन्तजाम किया गया । घर के बाथरूम में फर्श के काम को पूरा न करने से गुस्साए गोरा बाजार थाना अंतर्गत बिलहरी के बजरंग कॉलोनी के सानू यादव द्वारा भवन निर्माण का काम करने वाले कारीगर अनिल चौधरी पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं कारीगर किसी तरह से अपनी जान बचा कर अपना वाहन छोड़कर भागा तो युवक सानू यादव द्वारा उसके वाहन में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई। गौर पुलिस चौकी अंतर्गत खिरहनी घाट में आबकारी विभाग को सूचना मिली की घाट में अवैध रूप से भारी मात्रा कच्ची शराब बनाई जा रही हैजहा मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित करते हुए बताये हुए स्थान पर दबिश दी गईंजहां खिरहनी घाट में कच्ची शराब बनाने में लिप्त आरोपी आबकारी विभाग की टीम को देखकर जंगल मे भागने में कामयाब हो गएवही मौके पर प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 1350 किलो महुआ लाहन व एक कुप्पी में तैयार की गई 20 लीटर कच्ची शराब मौके से जब्त की गईऔर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जबलपुर में 22 नवंबर से प्रेम नगर गुरुद्वारा में कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया था प्रभात फेरियां निकलेंगी जा रही थी और 26 नवंबर को निशान साहिब की सेवा भी की गई। और आज 29 नवंबर को हिंद की चादर कहे जाने वाले श्री गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस 29 नवंबर को प्रेम नगर गुरुद्वारा में आयोजित किया गया। इस मौके पर विशाल लंगर का भी आयोजन हुआ जिससे सभी लोगों ने प्रसाद प्राप्त किया। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र बगीचा में सोमवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे रुपये के विवाद को लेकर एक युवक ने अपने सौतेले पिता की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित जितेंद्र राय भाग गया। कुछ देर बाद घटना की खबर गांव में फैली और बगीचा में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच बेलखेड़ा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मर्ग कायम करते हुए पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं आरोपी बेटे जितेंद्र को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ मामले को लेकर की जा रही है