क्षेत्रीय
राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा बिजली स्टेशन में बड़ी घटना हुई है । यहां काम करने के दौरान सब स्टेशन पर लगा एमई बस्ट हो गया । जिससे यहां अचानक बड़ा धमाका हुआ । इस दौरान वहां काम कर रहे जूनियर इंजीनियर इसकी चपेट में आ गए । बताया जा रहा है कि एम ई के बस्ट होने से खुलता हुआ ऑयल जूनियर इंजीनियर के ऊपर आ गिरा । जिससे वह जल गया । तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सीसीटीवी फुटेज में धमाका कितनी तेज हुआ है।