राष्ट्रीय
08-Feb-2020

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोडो समझौते और सीएए के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बाद पहली बार असम के दौरे पर पहुंचे। वे बोडो बाहुल्य कोकराझार में समझौते के जश्न में शामिल हुए। उन्होंने एक रैली में कहा- कभी-कभी लोग मुझे डंडा मारने की बातें करते हैं। 2 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए आज मतदान होगा। कुल 70 सीटों के लिए 672 प्रत्याशी मैदान में हैं। दिल्ली में करीब 1.47 करोड़ मतदाता, इनमें करीब 66 लाख महिलाएं हैं। पिछला विधानसभा चुनाव 2015 में हुआ था। आम आदमी पार्टी (आप) ने 70 में से 67 सीटें जीती थीं। भाजपा ने तीन सीटें जीती थीं। 3 सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के शाहीन बाग में शिशु की मौत के मद्देनजर आंदोलन में नाबालिगों की भागीदारी रोकने के लिए स्वतरू संज्ञान लिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की। 4 केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए कोशिशें तेज कर कर दी हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि सरकार ने चीन, सिंगापुर, थाईलैंड और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग का फैसला किया है। वहीं, चीन से आने वाले विदेशियों का वीजा रद्द किया है। 5 लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को डंडे मारे जाने वाले बयान को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों के बीच तीखी नोक-झोंक भोजन अवकाश के बाद भी जारी रही। इसके बाद पीठासीन अधिकारी ए.राजा ने सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया। 6 पश्चिम बंगाल में बजट सत्र के पहले दिन भाजपा ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में सभा की। इस दौरान रैली निकालने की कोशिश कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल राय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 7 जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने नजरबंद किए गए नेताओं पर लगाई गई सख्त पाबंदियों पर सवाल उठाया है। इल्तिजा ने शुक्रवार को ट्वीट कर दावा किया कि उन्हें अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद नजरबंद की गई उनकी मां से बात तक नहीं करने दी गई। 8 शुक्रवार को अजमेर दरगाह पहुंचे। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार को महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला सहित कश्मीर के सभी नेताओं को तुरंत रिहा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में पहली दफा 3 मुख्यमंत्रियों और हजारों लोगों को बिना किसी जुर्म के कैद किया गया है। 9 चीन की भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी ने कोरोनावायरस का खुलासा करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत की जांच शुरू कर दी। चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी को वुहान भेजा था, जहां के सेंट्रल अस्पताल में डॉ. वेनलियांग की मौत हुई है। 10 पाकिस्तान की संसद ने शुक्रवार को बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करने वालों को सार्वजनिक रूप से फांसी देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस प्रस्ताव को संसदीय राज्य कार्यमंत्री अली मोहम्मद खान ने पेश किया था। सांसदों ने इसे बहुमत के साथ पास किया।


खबरें और भी हैं