व्यापार
12-Mar-2020

1 कोरोना वायरस से वैश्विक अर्थव्यवस्था को 148 लाख करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है. वहीं दुनिया की वार्षिक विकास दर भी 2.5ः से नीचे रहेगी. इस संकट का सर्वाधिक प्रभाव तेल और कमोडिटी आयात करने वाले देशों पर पड़ेगा. भारत को अब तक व्यापार में 25000 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. 2 स्टेट बैंक ने अपने सभी बचत खाता धारकों के लिए आवश्यक न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता समाप्त कर दी है. इससे बैंक के सभी बचत खाता धारकों को जीरो बैलेंस सुविधा मिलेगी. कोर्ट ने एफडी और लोन पर ब्याज दरें भी घटा दी हैं. 3 बीते 5 साल में गुरुग्राम में 7ः और नोएडा में आवासीय प्रॉपर्टी की कीमतों में 4ः की गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि दक्षिण भारतीय शहरों में स्थिति बेहतर हुई है. हैदराबाद में अपार्टमेंट की कीमतों में 2015 के बाद 40ः का उछाल आया है. 4 रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी फिर से एशिया के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं. 2 दिन पहले बाजार गिरने से उनकी संपत्ति 42694 करोड रुपए घट गई थी. लेकिन बाद में इसमें बाजार में सुधार होने से 10305 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई और वह जैक मा से आगे निकल गए. 5 यस बैंक के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड तथा कर्ज की किस्तों के बकाए का 2 लाख रुपए से अधिक का भी भुगतान दूसरे बैंक से ऑनलाइन कर सकते हैं. आरटीजीएस से भी दो लाख रुपए से अधिक का भुगतान हो सकेगा.


खबरें और भी हैं