क्षेत्रीय
10-Aug-2019

1 पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में आज दानियलसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत निरूशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने की। कार्यक्रम में छिन्दवाड़ा विकासखंड के विभिन्न स्कूलों के 57 बालक और 89 बालिकाओं को निरूशुल्क साइकिल वितरित की गई। 2 ईद और रक्षाबंधन को लेकर जिले भर में पुलिस शांति समिति की बैठक आयोजित कर रही है जिसमें दोनो समुदाय के लोगों को आपस में सौहार्द का वातारण बनाकर त्यौहार मनाने की हिदायत दे रही है। इसी कड़ी में शनिवार को चौरई और कोतवाली थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस ने दोनो त्यौहारों को दोनो समुदाय के लोगों से मिलजुलकर मनाने की अपील की है। 3 शहर में सफाई व्यवस्था की हकीकत बताने के लिए यह एक तस्वीर ही काफी है। ली गई यह तस्वीर जेल बगीचा मैदान की है यहां गंदगी के हर दिन यही हाल रहते है। नजारा साफ बता रहा है कि ऐसे ही हालात रहे तो थ्री स्टार तो दूर निगम एक स्टार के करीब भी पहुंच सके इसकी भी उम्मीद नहीं है। जबकि स्वच्छता के नाम पर अब निगम शहर में करोडों रूपए पर झाडु लगा चुका है। 4 वाहन चोरी के एक मामले में हर्रई पुलिस ने आरोपी को चोरी की गई मोटर साईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मुकेश खंपरिया ने बताया कि 6 माह पूर्व हर्रई निवासी प्रमोद कुमार ठाकुर की बाईक को अज्ञात बदमाश ले भागे थे मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुंडे उर्फ मोहन यादव को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि अपने साथी शिवम यादव के साथ मिलकर उसने प्रमोद ठाकुर की बाईक जो लॉन में खड़ी थी को चोरी की थी इसी आधार पर पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले का एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।


खबरें और भी हैं