1 दत्तोपंत ठेंगड़ी जन्म शताaब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने रक्तदान किया। जिसमें किसानो ने बड़ चड़ कर हिस्सा लिया और 12 किसानो ने अपना रक्तदान किया और हर 6 माह में रक्तदान करने का संकल्प लिया । 2 कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जबलपुर में उत्कल यादव दुर्गा उत्सव समिति तक इस व्रत का समापन किया गया । इस दौरान महापौर स्वाति गोडबोले मौजूद रही । 3 ईद ए मिलादुलनबी का त्योहार जबलपुर में आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया।खासतौर पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो नए मोहल्ला में इसकी रौनक देखते ही बनती थी। इस मौके पर मज़हबी तकरीरें और नात शरीफ के कई आयोजन हुए जिसमे अकीदतमंद बड़ी संख्या में आलिमों को सुनने पहुंचे।इधर नया मोहल्ला बंद कुएं में लंगर का एहतमाम भी किया गया बाइट मोहम्मद अमजद शहीदाने हुसैन लंगर कमेटी