1 शहर के मोतीतालाब की पार से एनजीटी के आदेश की अवहेलना करते हुए सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जबकि नेशनल ग्रीन ट्रीगनल के आदेशानुसार जल स्त्रोत की बाउन्ड्री से 30मीटर की दूरी में कोई भी निर्माण कार्य नही किया जायेगा, इसका पालन नगरपालिका द्वारा नही किया जा रहा है और नगरपालिका के द्वारा मोती तालाब की पार से सटकर अवैध रूप से साठ-गाठ कर सीमेन्ट की पक्की सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। वही नगर पालिका सीएमओं दिनेश बाघमारे ने बताया कि तालाबो के लिए एनजीटी के आदेश नही है। जो यह सडक़ बनाई जा रही है वह एक जनहित और लोगो के आवागमन को देखते हुए बनाई जा रही है। 2 कृषि विभाग की मिलीभगत से आदिवासी क्षेत्र बिरसा,बैहर एवं परसवाड़ा के साथ-साथ पूरे बालाघाट जिले में तहसील मुख्यालय से लेकर ग्रामीण इलाके तक गली-गली धान बीज की दुकानें बिना लाइसेंस के नियम के विरुद्ध खुल गई हैं। जहां किसानों को दिन दहाड़े चूना लगाया जा रहा है। 3 देशभर में कोराना महामारी से हर कोई परेशान है। कही मजदूर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर अपने गांव पहुंच रहे तो, कई लोग कोराना संक्रमण के चलते कई दिनों से अपने घर से दूर है। एसे ही ग्रामीण अंचलों से जिला मुख्यालय में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र भी कोराना के चलते दिक्कत में है। लॉक डाउन के दौरान मकान मालिकों के द्वारा ३ माह का किराया वसूला जा रहा है, जिससे आहत होकर छात्राओं ने मंगलवार को कलेक्टर दीपक आर्य पिछले ३ माह का रूम किराया माफ करने की अर्जी लगा दी। छात्राओं का कहना है कि मकान मालिको के द्वारा पिछले तीन माह का किराया वसूल किया जा रहा है और किराया न देने की सूरत में सामान जब्त करने को लेकर धमकाया भी जा रहा है। प्रशासन 3 माह का किराया माफ करवाये । 4 जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वारासिवनी के 2 और मरीज कोराना पाजिटिव हो से एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र ८ हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार 20 जून को भेजे गए 30 सैंपल की रिपोर्ट 22 जून को आईसीएमआर जबलपुर से प्राप्त हुई है। इसमें से 28 रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव और 2 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज वार्ड नंबर 9 वारासिवनी के हैं और यह मुंबई से आए हैं। यह दोनों मरीज क्वेरंटाईन सेंटर में रखे गए थे, इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है। 5 किरनापुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मधुबन गौशाला में पीपरझरी में 4 गौवंशीय पशुओ के पेट का ऑपरेशन कर पशु चिकित्सकों ने क्रमश: 20 किलो, 25 किलो, 15 किलो तथा 10 किलो पॉलिथीन, नायलान की रस्सियां और गिट्टी, सिक्का, कंकड़, पत्थर अलग अलग पशुओं के पेट से निकाला गया है।उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ पीके अतुलकर के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सकों की टीम ने गौशाला पहुंचकर चार पशुओं की सर्जरी की है। पशु चिकित्सकों की टीम इस सर्जरी के बाद निरंतर निगरानी रखेगी और आवश्यक निर्देश देंगे। पशु चिकित्सा अधिकारियों ने आम जनता से एक बार पुन: अपील की है कि पॉलीथिन में बचा हुआ भोजनए फलों के छिलके, हरी सब्जियां रखकर ना फेंके। 6 शहर के वार्ड न ४ बायपास मार्ग निवासी ५१ वर्षीय सडक़ दुर्घटना मे घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जानकारी अनुसार लीलाधर पिता बुधराम सुलाखे जाति लोधी वारासिवनी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मे कार्यरत है। जो २२ जून को अपने घर आ रहा था। तभी गर्रा सेंट्रल बैंक के सामने एक अज्ञात मोटरसाईकिल चालक ने टक्कर मार दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया है। 7 चागोटोला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकडा घंघरिया में विगत दो दिन पूर्व जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में खूनी संघर्ष पिछले कई सालों से चल रहा था आपसी जमीनी विवाद के चलते आखिर भाई की जान लेकर ही शांत हुआ और बेटा हुआ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर पुलिस ने आरोपियो पर मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस ने राजाराम चौधरी पिता फेदू चौधरी उम्र ५९ साल ,प्रमोद चौधरी पिता राजाराम चौधरी उम्र २२ साल , विनोद चौधरी पिता राजाराम चौधरी उम्र २५ साल निवासीगण ग्राम घांघरिया को गिरफ्तार किया गया। 8 कोरोना का संक्रमण तेज गति से बढ़ रहा है और बालाघाट जिले में भी कोरोना संक्रमण के मरीज ८ हो चुके हैं इसके बावजूद भी प्रशासन एवं प्रशासनिक लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी तरह के नजारे बालाघाट जिले के चांगोटोला क्षेत्र की सेवा सहकारी समिति सोसायटियों में भी देखने को मिल रहा है जहां पर लोग भारी तादाद में राशन के लिए एकत्रित होकर कोरोना काल में संक्रमण का एवं प्रशासन के निर्देशों का मजाक बना रहे हैं । वही ग्राम पंचायत गुडरु में सेवा सहकारी समिति सोसाइटी जहां पर लगभग १० गांव के लोग राशन लेने के लिए आते हैं और सोसाइटी के सेल्समैन के द्वारा उन्हें राशन का वितरण किया जाता है । 9 न्यायालय के आदेश आवेदिका की दो पुत्रीयो को भरण पोषण की राशि देने का जारी किया गया था। जिस पर कुछ दिनों तक राशि खाते मे जमा की गई परंतु अब राशि नही मिलने से दोनो पुत्रीयो की देखभाल नही हो रही है। जिस संबध में आवेदिका सरिता पति संूजय आहके ग्राम बोरीखेड़ा कटंगी निवासी मंगलवार को जनसुनवाई मे पहुचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 10 डीजल ,पेट्रेाल के बढ़ते दाम राकने ,त्रैमासिक रोड टैक्स माफ करने ,नो एंट्री के समय में बदलाव करने की मांग को लेकर मंगलवार को बालाघाट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। इस संबध मेंं एसोसिएशन पदाधिकारियो ने बताया कि देश ही नही विदेशो मे भी अदृश्य कोरोना माहमारी के चलते २५ मार्च से सभी ट्रक व बसों का संचालन पूर्ण रूप से बंद है।