1देश में #कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी जारी है. देश में #कोरोनावायरस से संक्रमित #मरीजों की कुल संख्या सात लाख के पार चली गई है. देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 7,19,665 हो गई है. अब तक इस #महामारी से 20,160 लोगों की जान जा चुकी है. 2दिल्ली में सोमवार रात को #मरीजों की संख्या एक लाख पार कर गई। अब तक 100822 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में पहला #केस 2 मार्च को सामने आया था 3कोरोना वैक्सीन #कोवैक्सीन के मानव परीक्षण की शुरुआत देश के कई संस्थानों में हो चुकी है, लेकिन दिल्ली में #एम्स के विशेषज्ञों के दल ने वैक्सीन के #मानवपरीक्षण के लिए प्रोटोकॉल में बदलाव करने की बात कही है. एम्स में रिसर्च विंग की एथिक्स कमेटी ने सैंपल सर्वे के लिए दोनों चरण में 375 की जगह 1125 #स्वस्थ और #स्वेच्छा से आगे आए लोगों पर परीक्षण करने की हामी है. 4भारत और चीन के बीच लद्दाख के पास #बॉर्डर पर चल रहे तनाव में अब नरमी दिखने लगी है. दोनों देशों की सेनाओं ने #लाइनऑफएक्चुअलकंट्रोल के पास अपने सैनिकों और सेना के साजो-सामान की मौजूदगी को कम करने का फैसला किया है. जिसका असर सोमवार को दिखा, जब चीन ने #गलवानघाटी में अपनी सेना को एक से दो किमी. तक पीछे हटा लिया. 5#गृहमंत्रालय ने केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा #परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विश्वविद्यालय और शैक्षिक संस्थान, स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए फाइनल परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं. 6दक्षिण कश्मीर में #पुलवामा जिले के गुसु गांव में #सुरक्षाबलों और #आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलवामा के एक गांव में 2-3 आतंकियों से मुठभेड़ हुई. रिहायशी इलाके में ये #आतंकी छिपे हुए हैं. 7#मॉनसून अभी पूरे जोर पर है और इस हफ्ते कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों में #महाराष्ट्र और #गुजरात के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी #बारिश होने की आशंका है. विभाग ने इसके मद्दे नजर #अलर्ट जारी कर दिया है. 8देश की टॉप वैक्सीन #वैज्ञानिकों में शुमार #डॉगगनदीपकांग ने भारत सरकार की एक टॉप इंस्टीट्यूट में नौकरी छोड़ दी है.डॉ गगनदीप कांग का नाम उन मेडिकल साइंटिस्ट में शामिल है जिन्होंने #रोटावायरसवैक्सीन को विकसित करने में अहम भूमिका निभाई है. 9भारत के बाद अब #अमेरिका में भी #चाइनीज ऐप बैन हो सकते हैं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि #टिकटॉक समेत चीन के सभी सोशल मीडिया ऐप को बैन करने के बारे में गंभीरता से सोच रहे हैं। 10#कुवैत में रहने वाले करीब आठ लाख #भारतीयों पर देश छोड़ने की तलवार लटक गई है. सरकार द्वारा लाए गए नए विधेयक से दोनों देशों के संबंधों पर भी असर पड़ने की पूरी संभावना है.