(1) रेव पार्टी में पकड़ा गया शाहरुख का बेटा आर्यन मुंबई में एनसीबी की एक हाईप्रोफाइल ड्रग्स पार्टी पर रेड हुई , मुंबई से गोवा जा रहे एक लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी हो रही थी, जिसपर बीच में ही एनसीबी की टीम ने धावा बोल दिया. पार्टी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन भी शामिल था , उससे एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है. जबकि 8 लोगों को इस केस में गिरफ्तार कर लिया गया है. (2) क्या आर्यन की गिरफ्तारी होगी ? बीच समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है , एनसीबी की पूछताछ में बॉलीवुड स्टार शाहरुख के बेटे आर्यन ने बताया है कि उन्हें गेस्ट के रूप में पार्टी में बुलाया गया था , एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के मुताबिक़ आर्यन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.एनसीबी के मुताबिक क्रूज से भारी मात्रा में एमडी , कोक और हशीश बरामद हुई है | (3) ममता आगे , सीएम बने रहने के लिए चुनाव जीतना जरूरी बंगाल की हाईप्रोफाइल भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग आज सुबह से शुरू हो गई है. इस सीट पर टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. शुरुवाती रुझानों में आगे चल रही ममता को CM बने रहने के लिए उनके लिए ये चुनाव जीतना जरूरी है. , भवानीपुर के अलावा पश्चिम बंगाल की दो और सीटों मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर उपचुनाव हुए थे (4) ब्रिटेन को भारत का कड़ा जवाब भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन में जारी कोरोना प्रतिबंध का भारत ने भी करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत में 10 दिन आइसोलेट होना पड़ेगा। सरकार ने यह आदेश जारी किया है। इसके अलावा UK के लोगों को RTPCR टेस्ट भी कराना होगा। (5) लगातार चौथे दिन बढ़ी पेट्रोल , डीजल की कीमतें भारतीय तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है। दिल्ली में बीते 4 दिनों में पेट्रोल 1रूपये 10 पैसा और डीजल 1 रूपये 11 पैसे महंगा हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कच्चे तेल याने क्रूड ऑइल , के दाम बढ़ने से हो रही है | (6) जम्मू - मॉल,दफ्तरों में एंट्री के लिए कोविड-19 वैक्सीन का सिंगल डोज जरूरी जम्मू-कश्मीर में अब शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सार्वजनिक परिवहन, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक जगहों में जाने के लिए कोविड-19 वैक्सीन का एक डोज जरूरी कर दिया गया है , जम्मू-कश्मीर प्रशासन का आदेश वहा लागू कर दिया गया है (7) जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में बीटिंग रिट्रीट परेड भारत की सीमाओं को और सामान्य बनाने के मकसद से जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में वाघा बॉर्डर की तर्ज पर बीटिंग रिट्रीट परेड शुरू की गई. इस मौके पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश के भूले भटके युवाओं को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की (8) भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो के मुताबिक़ भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार हो गया है. कल शनिवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 73 लाख 76 हजार 846 डोज़ दी गईं. जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 90 करोड़ 51 लाख 75 हजार 348 हो गया है (9) लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ से ज्यादा का जीएसटी कलेक्शन केन्द्र की मोदी सरकार का माल एवं सेवा यानि जीएसटी क्लेक्शन लगातार तीसरे महने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हुआ है. सितंबर महीने में करीब 1.17 लाख करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी कलेक्ट हुआ., जो पिछले साल की तुलना में 23 फीसदी ज्यादा है (10 ) आईपीएल में हैदराबाद की टीम बिगाड़ सकती है कोलकाता का खेल IPL-2021 के फेज-2 में आज रविवार को दूसरा मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ओएन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता की टीम के लिए यह मैच काफी अहम है। कोलकाता के पास 12 मैचों से 10 अंक हैं। यहां से अगले दोनों मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।