क्षेत्रीय
02-Sep-2023

शहडोल- पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने नशे के खिलाफ 3 अलग अलग स्थानो में बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत 105 किलो गांजा वही देवलोंद थाना क्षेत्रअंतर्गत 243 नग नशीली सिरप और जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में 720 लीटर अवैध शराब जब्त करते हुऐ आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है।वही तकरीबन 14 लाख का मशरूका जब्त पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी..


खबरें और भी हैं