जब पुलिसकर्मियों ने ही लगाए पुलिस के खिलाफ नारे, पुलिस ने ही पुलिसकर्मियो के विरुद्ध दागी गोली, चलाई टियर गेस, जब दंगाइयों पर एस पी ने चलाई गोली ओर कलेक्टर ने फेका आंसू गैस का गोला। एक तरफ दंगाई बने पुलिसकर्मी पूरे पूरे जोश के साथ नारेबाजी कर पुलिस को चुनोती पेश कर रहे थे तो दूसरी ओर पुलिस के जवान भी पूरी तैयारी के साथ दंगाइयों से निपटने के लिए तैयार खड़े थे । पुलिस के बार बार समझाने के बाद भी दंगाइयों की भीड़ मनाने को तैयार नही थी अंतिम चेतावनी के बाद पुलिस दंगाइयों को भगाने के लिए आगे बढ़ती है पर दंगाइयों द्वारा जोरदार पथराव के चलते पुलिस वापस लौटने के लिए मजबूर हो जाती है । फिर दूसरी पुलिस पार्टी दंगाई बने पुलिवकर्मियो पर गोली चालती है ओर आंसू गैस फायर करते है तब कहि जाकर दंगाइयों पर काबू पाया जा सका । दरअसल ये सब आज सीहोर में की गई पुलिस की मार्क ड्रिल का नजारा है। सीहोर पुलिस ने बलवा नियन्त्रण बल का मार्क ड्रिल अभ्यास किया । जिसमे एक तरफ पुलिस कर्मी दंगाई का रोल निभा रहे है और दूसरी तरफ के पुलिस कर्मी दंगाइयों पर नियन्त्रण के लिए अभ्यास कर रहे है। वर्तामान परिस्थितियों में पुलिस उपद्रवियों ओर दंगाइयों से कैसे निपटें इस हेतु इस मार्क ड्रील का आयोजन किया गया था।