1 गेहूं उपार्जन केंद्र जुन्नारदेव में 160 किसानों से 7210 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई है। सोसाइटी में 225 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें अभी तक 160 किसानों ने अपनी फसल केंद्र में पहुचाई है। जिनका भुगतान 10- 15 दिन में किया जाएगा। जानकारी सोसायटी के प्रबंधक अरुण सोनी सहायक शकील सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि 26 मई तक गेहूं खरीद जारी रहेगी।। 2 छिदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ एवं आरोग्य हेल्थ केयर होस्पिटल मिलकर शुक्रवार से कृषि उपज मंडी प्रांगण में स्वस्थ्य शिविर का शुरू किया है। जिसका उदघाटन मंडी सचिव अशोक डहरिया ने किया। छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के ख़तरे को देखते हुए इस शिविर में प्रतिदिन सभी उपस्थित व्यापारि, हमाल ,किसानो एवं उपस्थित जनो की थरमल स्क्रीनिंग करायी जाएगी एवं प्रतिदिन सभी का स्वास्थ्य रिकार्ड उनके नाम एवं मोबाइल नम्बर के साथ रखा जाएगा । 3 कोरोना महामारी में डेढ़ माह तक बेरोजगार रहकर पेट की आग सहन करने वाले मजदूरों को जब 19अपै्रल से काम मिला तो अपै्रल मई की झुलसती आग भी उनके जोश को न पिघला सकी। स्थिति यह है कि एक महीने में जिले के ग्रामीण अंचल की तस्वीर ही बदलने लगी। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामाकोना में माथा नाले के चौड़ीकरण एवं गहरीकरण को देखकर मजदूरों के उत्साह क ो देखा जा सकता है। बता दें कि अब तक जिले में करीब 13 करोड़ की राशि मनरेगा के अंतर्गत करीब एक लाख 12 हजार से अधिक मजदूरों के खाते में पहुंच चुकी है जिससे उनके घर चल रहे हैं। 4 छिंदवाडा मॉडल स्टेशन के भी दो काउंटर खोले गए जिसमें करीब दर्जन भर यात्री अपनी अपनी टिकट कटाने पहुंचे लेकिन फंड नहीं होने से उनके टिकट रिफंड नहीं हो सके। लेकिन बाद मेंजब तीन यात्रियों ने अपनी टिकट बुक कराई तो उनके टिकट के किराए से दो यात्रियों क ो रिफंड किया गया। जानकारी के अनुसार तीन टिकट कैंसिल कराए गए । रेलवे सूत्रों ने बताया गया ै कि 1, 4 एवं 5 जून के टिकट हुए । जिसमें नागपुर से राजमंड्री तामिलनाडु, इटारसी से पूना और जबलपुर से निजामुददीन की टिकट यात्रियों ने बनवाया। देर शाम तक और भी टिकट करवाए जाने की जानकारी मिली है। 5 निगम कक्ष में पहुंचे ठेकेदार को बिना मास्क लगाए आयुक्त से मिलना मंहगा पड़ गया। हालांकि एक ठेकेदार के लिए सौ रुपए का जुर्माना अधिक नहीं है परंतु ऐसी विषम परिस्थिति में मास्क का उपयोग नहीं करना उनकी लापरवाही का प्रदर्शन करता है। नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर शहर भर में 90 से अधिक लोगों क ो बिना मास्क के पकड़ा और उन पर जुर्माना चलाया गया। बताया गया है कि 90 लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर 10 हजार 700 रुपए का जुर्माना वसूला गया। 6 लॉकडाउन के प्रथम चरण से ही नगर की ग़रीब एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब व मज़दूर परिवारों तक पहुँचकर टीम नकुलनाथ के सदस्य उन्हें प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराते रहे है।इसके अलावा भी उनकी सेहत की जानकारी रखने के साथ कांग्रेस सदस्य निरन्तर उनके सुख दुख में सहभागी बने हुए हैं। ब्रेक 7 सतपुड़ा ला कालेज के संचालकों द्वार कलेक्ट्रेट पहुंचकर दीनदयाल रसोई के लिए सहयोग दिया गया। 51 हजार रुपए की राशि का चैंक कलेक्टर को सौंपा गया। 8 कोयला खदान मजदूरों की संयूक्त मोर्चा, इटंक, एटक, एच. एम. एस., एवं सीटू, ने मिलकर जून्नारदेव एसडीएम , एवं महाप्रबंधक कन्हान एरिया को कमर्शियल माइंनिग के विरोध में ज्ञापन दिया। कमर्शियल माइंनिग लाकर खदानों का निजीकरण करके, श्रम कानूनो में बदलाव कर के काम के घंटे 8 से 12 घंटे करके बढा कर साथ साथ कोल ब्लॉक को निजी हाथो में सौंप कर खुले बाजार में कोयला बेचने का निर्णय लेकर, पटटे में खदानों को देने के फैसले के विरोध में ज्ञापन दिया गया। 9 हर्रई की एक महिला ने विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अपने बेटे की मृत्यु को लेकर शंका जाहिर करते हुए कलेक्टर से जांच की मांग की गई । 10 जैव विविधता के संरक्षण के लिए आज के युवा पीढ़ी को जागृत करने के उद्देश्य से डेनियल सन डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के समन्वयक डॉक्टर अशोक मराठे तथा जिला संगठक डॉ वाय के शर्मा के निर्देशन में एवं संस्था की प्राचार्य प्रो स्मृति हाबिल के मार्गदर्शन में विश्व जैव विविधता की रक्षा का व्हाट्सएप कॉलिंग पर परिचर्चा कर एनएसएस के स्वयंसेवकों को संकल्प दिलाया। 11 इस कोरोना संकट और ग्राहकों की सेवा के उद्देश्य को लेकर कामठी मोटर्स सर्विस ऑन व्हील की सुविधा प्रदान कर रहा है।संचालक अभय दुगड़ ने बताया कि कामठी मोटर्स द्वारा एक ऐसा सर्विसिंग व्हीकल लाया गया है जिसमे कार लिफ्टिंग सुविधा ,वाशिंग,ऑयलिंग ,ग्रीसिंग के साथ साथ कम्प्लीट सर्विसिंग की सुविधा एवं प्रशिक्षित स्टाफ के साथ उपलब्ध है।कामठी मोटर्स मध्यप्रदेश के ऐसे दूसरे डीलर है जो सर्विस ऑन व्हील की सुविधा प्रदान कर रहे है। ब्रेक 12 भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक चोधरी चंद्रभान सिंह का जन्मदिन उनके निवास पर शुभकामनाएं देकर शांतिपूर्ण सादगी एवम सोशल डिस्टनसिंग के साथ मनाया । ।चौधरी चंद्रभान सिंह ने इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा कोरोना से प्रभावित परिवारों की जो सहायत की जा रही है उस पूण्य कार्य मे सहयोग हेतु 1 लाख रु की सहयोग राशि प्रेषित की। पूज्य सिंधी पंचायत प्रमुख रमेश सुखेजा, पूरन राजलानी, घनश्याम पंजवानी, सहित अऩ्य लोगो ने सिंधी पंचायत पहुंच कर राशि भेट की । वहीं जन्मदिन पर उनके निवास पहुंच कर कांता सदारंग ,कांता ठाकुर रत्नाकर अवारे जागेन्द्र अलडक, चित्रेश बारस्कर मिलिंद खूटाटे शरद बेन्डे पंकज पाटनी ,बंटी रॉय अमित सल्लाम, अनिल पटेल विनोद चौधरी,जफर खान राजेश साहू मोंटी शर्मा ,जित्तू पांडेय, रवि चौहान, शैलेन्द्र यादव, राकेश अग्रवाल, सुधीर शर्मा , दीपक कुर्मी, कालू अनेजा कुणाल शर्मा अभिषेक गुप्ता ,इंद्रजीत पटेल विजय सतीजा आदि ने घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। 13 ईको क्लब संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चोरागड़े ,जिला नोडल अधिकारी विनोद तिवारी ,समस्त ईको क्लब युक्त स्कूलो के प्रचार्यो ,ईको क्लब प्रभारियो के मार्गदर्शन ईको क्लब के बच्चो ने छुट्टियो में अपने अपने घरों के छत पर घर आंगन में पक्षियों के लिए दाना पानी रख कर लिया संकल्प की इस धरती पर जीव जंतु पशु पक्षी नदी नाले पर्वत पहाड़ सहित समस्त ऐसे चीजे जो आंखों से दिखती हो या न दिखने बाली छोटी से छोटी चीजो के संरक्षण का संकल्प लिया । 14 विश्व जैव विविधता दिवस के उपलक्ष में जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ ने नगर निगम क्षेत्र में जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किए जाने हेतु नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है । कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष एवं समाजसेवी गुंजन शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पत्र में स्पष्ट निर्देश हैं कि स्थानीय निकाय स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति का गठन किया जाए । 15 एक सप्ताह से छिन्दवाड़ा जिला प्रदेश में सबसे अधिक मजदूरों को रोजगार प्रदान करने वाला जिला रहा है । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के निर्देशन में मनरेगा योजना के अंतर्गत जिले के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है तथा लॉकडाउन की अवधि के दौरान यह योजना मजदूरों के लिये रोजगार का सहारा बनी हुई है । इस योजना के अंतर्गत लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल से अभी तक 31 करोड़ 44 लाख 44 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया है जिसमें मजदूरी की 23 करोड़ 14 लाख रूपये और सामग्री की 8 करोड़ 30 लाख 44 हजार रूपये की राशि शामिल है । इसमें 13.84 लाख मानव दिवस का रोजगार सृजित कर एक लाख 24 हजार 353 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया गया है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश ने बताया कि जिले में वर्तमान में आये हुये मजदूरों को जॉब कार्ड जारी कर उन्हें मनरेगा योजना के अंतर्गत रोजगार प्रदान किया जा रहा है । 16 हर्रई थाने में हुई एक अहम बैठक माहे मुबारक रमजान के ईद को लेकर हर्रई थाना प्रभारी केके त्रिवेदी एवं हर्रई तहसीलदार मरावी जी के साथ मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष भाई शहजाद खान पप्पू अल्फाज खान डॉक्टर सैफी खान, जैद खान , फिरोज खान के साथ बैठक में महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा हुई एवं तहसीलदार और थाना प्रभारी ने समुदाय के लोगों को बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर बताया जाएगा कि ईद की नमाज घरों में पढ़ी जायेगी। और प्रशाशन के आदेश की प्रतीक्षा की जाएगी।