क्षेत्रीय
लॉकडाउन के बाद से ही सड़कों पर पैदल चल रहे और रास्ते में ही रात गुजार रहे तथा कई स्थानों पर फंसे मजदूरों को अब राहत मिलना शुरू हो गई है। सीहोर से आज 34 मजदूरों को लेकर एवं नसरुल्लागंज से 18 मजदूरों को लेकर बसें रवाना हुई हैं।कलेक्टर एवं सीहोर विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।इससे पहले प्रशासन ने बसों को सैनिटाइज किया गया एवं मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। अन्य राज्यों में फंसे सीहोर को मजदूरों को भी लाया जाएगा मिनी बसों से गुजरात सीमा से सीहोर के मजदूरों को ही वापस लाया जाएगा। इस मौके पर कलेक्टर विधायक तहसीलदार आरटीओ अधिकारी मौजूद रहे।