बालाघाट में हुई राहत की बारिश अन्नदाता के चेहरे खिले अंबेडकर भवन में संत भूरा भगत चौक का सौंदर्यीकरण करने बैठक हुई आयोजित दर्जन से अधिक युवाओं ने ली वैनगंगा मज़दूर यूनियन की सदस्यता। एक पखवाड़ा से ज्यादा समय से बारिश नहीं होने से बालाघाट में उमस और तपिश से लोग परेशान थे रविवार को हुई बारिश से भी किसानों के चेहरे खिल गए है। मौसम में बारिश ना होने से तापमान में गर्म होता जा रहा था और लोग उमस भरी गर्मी से परेशान और हलाकान थे। शनिवार को तो दिन और रात का तापमान काफी ज्यादा था लेकिन रविवार को दोपहर बाद मौसम परिवर्तन होने से हुई बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। रविवार की दोपहर आंधी के साथ बारिश होने से तेज हवा के चलते गोंदिया रोड में कोसमी के समीप सडक़ किनारे स्थित एक पेड़ धराशाई होकर सडक़ पर गिर गया। जिससे करीब आधा घंटे यातायात बाधित रहा। पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट जाने के कारण आस-पास के क्षेत्र की बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को परेशान होना पड़ा। बालाघाट जिला कतिया समाज बालाघाट की जिला स्तरीय बैठक रविवार को स्थानीय जयस्तंभ चौक समीप स्थित अबेडकर भवन में आयोजित हुई। जिसमें भूरा भगत चौक के सौंदर्यीकरण को लेकर व अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संत भूरा भगत चौक में पहुंचकर स्थान का अवलोकन भी किया। इस दौरान भूरा भगत चौक स्थित भूरा भगत की प्रतिमा के स्टैण्ड में ग्रेनाइट लगाने व चौक में पुष्प वाटिका का निर्माण करने नपा अध्यक्ष से मिलकर ज्ञापन देने निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। वैनगंगा मज़दूर यूनियन प्रदेश अध्यक्ष विशाल बिसेन के निज निवास पर पहुँचकर क्षेत्र के दर्जन भर से ज़्यादा युवाओं ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है।जानकारी अनुसार बालाघाट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके विशाल बिसेन की सोच और रीति नीति से प्रभावित होकर युवाओं में यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है। इस विषय पर युवाओं के साथ उपस्थित राजू पंचेश्वर अध्यक्ष वैनगंगा ड्राइवर यूनियन ने बताया की क्षेत्र के युवाओं में विशाल बिसेन से जुड़ने और उनके साथ काम करने को लेकर बहुत उत्साह है और इसी कारण से आज क्षेत्र के युवाओं ने यूनियन की सदस्यता ग्रहण की है। वारासिवनी मुख्यालय में लगातार महिलाओं से छेड़खानी की घटना से नाराज व्यापारियों ने रविवार को नगर बंद का आव्हान क़र दिया जिसको लेक़र एक दिन पूर्व ही शाम को लाउड-स्पीकर वाहन के जरिए मुनादी करवा दी गई थी। बताया जा रहा है कि वारासिवनी स्थित एफसीआई गोदाम के सामने एक प्रदर्शनी लगी है। जहां शहर गांव के व्यापारियों के अलावा कई लोग परिवार के साथ घूमने के लिए जाते है लेकिन वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं युवतियां के साथ छेड़खानी कि जाती है जब घटना का विरोध किया जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते है और इसकी शिकायत थाना में किए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके लिए सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर पूरे नगर को आज बंद रखा है। शहर के समता भवन में रविवार को बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया की जिला शाखा द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। यहां सोसाइटी की सदस्यता बढ़ाने अलग-अलग तहसील कार्यालयों में संचालित शाखाओं के पुनर्गठन तथा नई शाखओं के गठन जैसे मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। वारासिवनी में 17 सितंबर को तथा लालबर्रा में इस महीने के आखिर में शाखा का पुनर्गठन किया जाएगा। श्री ढींगरे ने बताया कि जिले में चिंतन शिविर की बेहद आवश्यकता है। सोसाइटी की केंद्रीय शाखा ने भी जिले में चिंतन शिविर आयोजित करने कहा है। इसलिए अगले महीने आठ अक्टूबर को वारासिवनी मुख्यालय में चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा।