व्यापार
03-Mar-2020

1 भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए मामले आने के बावजूद वैश्विक बाजारों में रही तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार भी 3 मार्च को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 336 अंकों की तेजी के साथ 38,480 अंकों पर खुला। एनएसई का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 85 अंकों की तेजी के साथ 11,217 अंकों पर खुला। 2 कोरोना वायरस का खौफ शेयर बाजार पर अभी तक छाया हुआ है. सोमवार को सेंसेक्स में 153 और निफ्टी में 69 अंक की गिरावट दर्ज की गई. कोरोना वायरस के कारण कई देशों में निर्यात और सप्लाई चौन प्रभावित हो रही है. 3 इंडिया रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर्थिक सुस्ती के चलते 3 साल में 10.52 लाख करोड़ के कर्ज डिफॉल्ट हो सकते हैं. इंडिया रेटिंग्स ने यह आकलन वर्ष 2021 - 22 में विकास दर 6ः रहने के अनुमान पर लगाया है. 4 केंद्र सरकार ने देश में प्याज की कीमतों में आ रही कमी के कारण 15 मार्च से इसके निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया है. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि निर्यात से किसानों की आय बढ़ेगी. 5 यदि आप 31 मार्च तक पैन को आधार नंबर से लिंक नहीं करवाते हैं तो आयकर विभाग 10,000 रुपए जुर्माना लगा सकता है. 31 मार्च के बाद बिना लिंक किए पैन निष्क्रिय हो जाएंगे जिनके उपयोग पर विभाग धारा 272 बी के तहत जुर्माना लगा सकता है.


खबरें और भी हैं