क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान में स्थित सांख्य सागर झील में नौकायन फिर से शुरू कर दिया गया है। यहां पर कोरोना संकट काल के बीच मार्च में नौकायन बंद कर दिया गया था। लेकिन अब सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए यह नौकायन शुरू किया गया है। यहां पर पर्यटन विभाग द्वारा बोट क्लब का संचालन किया जाता है। पर्यटन विकास विभाग द्वारा संचालित होटल टूरिस्ट विलेज के प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि रविवार को बढ़ी संख्या में पर्यटक नौकायान का लुत्फ उठाने के लिए आए। उन्होंने बताया कि हम कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं और इसी बीच यह नौकायन शुरू किया गया है।