इजराइल से चिंता बढ़ाने वाली खबर चीन में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अब इजराइल से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में वायरस का एक नया वैरिएंट डिटेक्ट किया गया है। इसने अब तक दो लोगों को अपनी चपेट में लिया है। सेना के बजट में 63 हजार करोड़ की कटौती संसद की स्टैंडिंग कमेटी ऑन डिफेंस ने लोकसभा में रिपोर्ट पेश करते हुए कहा है कि बॉर्डर पर तनाव के बीच सेना के बजट में कटौती करना खतरनाक हो सकता है। कमेटी ने कहा कि साल 2022-23 के लिए कैपिटल हैड के तहत सेना के लिए 2.15 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया, लेकिन आवंटन सिर्फ 1. 52 लाख करोड़ रुपए का हुआ। एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. पंजाब के लोग अब WhatsApp के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. भारत आ सकते हैं चीन के विदेश मंत्री चीन के विदेश मंत्री वांग यी जल्द ही भारत आ सकते हैं। हालांकि, अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वांग की यात्रा का मकसद पीएम नरेंद्र मोदी को साल के अंत में बीजिंग में होने वाली ब्रिक्स बैठक के लिए आमंत्रित करना है। रूस से सस्ता क्रूड लेने की तैयारी यूक्रेन युद्ध के कारण अमेरिका और पश्चिमी देशों की पाबंदियों से जूझ रहा रूस क्रूड ऑयल के लिए नए ग्राहक तलाश रहा है। वहीं, अपनी सहूलियत और जरूरत के हिसाब से भारत ऐसे करार की ओर बढ़ रहा है। रूसी क्रूड डील में खास बात यह है कि तेल का भुगतान डॉलर की जगह भारतीय रुपए और रूसी रूबल में किया जाएगा। लालू-शरद यादव की फिर बनेगी जोड़ी शरद यादव लोकतांत्रिक जनता दल का विलय 20 मार्च को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में करने वाले हैं। ये फैसला बिखरे हुए जनता परिवार को दोबारा एकजुट करने लिया है। हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है आप पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। कहा जा रहा है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार भज्जी को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है। पता चला है कि भज्जी को पंजाब में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी देने के साथ-साथ राज्यसभा में भी भेजा सकता है।