राष्ट्रीय
19-Jan-2021

गुजरात के सूरत में बड़ा हादसा हुआ है। कोसांबा में ट्रक ने 13 लोगों को कुचल दिया। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर थे और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ के रहने वाले थे। हादसा बीती रात किम-मांडवी रोड पर पालोडगाम के पास हुआ। फुटपाथ पर सो रहे परिवार पर ट्रक चढ़ गया। 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 को हालत गंभीर में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। कृषि कानूनों पर बने गतिरोध को खत्म करने के लिए सरकार और किसानों के बीच आज होने वाली मीटिंग अचानक टल गई है। अब यह 20 जनवरी को होगी। दोनों पक्षों के बीच अब तक 10 बार बैठक हो चुकी है। इनमें से 9 बेनतीजा रहीं। किसान कानून वापसी की मांग पर अड़े हैं। सरकार का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने कानूनों के अमल पर फिलहाल रोक लगा दी है, इसलिए अब कानून वापसी के अलावा बताएं कि क्या चाहते हैं? किसान 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालना चाहते हैं। अरुणाचल प्रदेश में चीन के कब्जे की खबरें आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने भारत की सीमा से साढ़े चार किलोमीटर अंदर एक गांव बसा लिया है। इसमें 100 से ज्यादा घर बनाए गए हैं। यह गांव सुबनसिरी जिले में सारी चु नदी के किनारे बसाया गया है। यहां पिछले 15 दिनों से काम चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर के ट्रस्ट का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वह इस जिम्मेदारी को निभाने वाले दूसरे प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई अध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाओं दे चुके हैं। केशुभाई पटेल की मौत के बाद से यह पद खाली था। पीएम मोदी की मौजूदगी में सोमवार को न्यास के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस फ्लाइट पास्ट में पहली बार राफेल विमान भी गरजेंगे। राफेल के साथ सुखोई और मिग समेत 42 लड़ाकू विमान अपना जौहर दिखाएंगे। 26 जनवरी को फ्लाईपास्ट में वायुसेना के कुल 38 विमान और थल सेना के चार विमान शामिल एक लाख बाइकर्स किसानों की 26 जनवरी को निकाले जाने वाली किसान तिरंगा यात्रा में शामिल हो सकते हैं। बाइकर्स पंजाब से सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेंगे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने इस तरह के खुफिया इनपुट्स दिए हैं। इस तरह के इनपुट्स मिलने के बाद दिल्ली पुलिस अधिकारी परेशान हो गए हैं। कड़ाके की ठंड झेल रहे उत्तर भारत में कई जगहों पर रविवार रात और सोमवार सुबह कोहरा छाया रहा। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश पर कोहरे की चादर के चलते दृश्यता काफी रही। इसका असर रेल यातायात और सड़क परिवहन पर भी पड़ा। इन क्षेत्रों में जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक शीतलहर जारी रहने और दिल्ली व कुछ हिस्सों में भी 24 घंटे के अंदर ह ल्की बारिश का अनुमान लगाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि हमसे भी ऊपर कोई अदालत होती तो हमारे आधे आदेशों को पलट दिया जाता। कोर्ट ने यह टिप्पणी एक किरायेदार को परिसर खाली करने का आदेश देते हुए की। जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस हृषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि अधीनस्थ न्यायालयों द्वारा पारित प्रत्येक आदेश के खिलाफ अपील दायर करने का एक अंत तो होना ही चाहिए। इराक से आई फ्लाइट में दो यात्रियों की संदिग्ध हालत में होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लैडिंग करते हुए बुजुर्ग समेत दोनों यात्रियों की मौत हुई है। पुलिस ने दोनों यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में सुरक्षित रखवा दिया और इराक एंबेसी को सूचना दे दी है।


खबरें और भी हैं