खेल
23-Aug-2019

1 भारत और वेस्टइंडीज एंटिगा में दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. मैच गुरुवार को शुरू हुआ. पहले दिन भारत ने बैटिंग की. उसने दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 203 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे (81) टीम के टॉप स्कोरर रहे. 2 इंग्लैंड ने जोफरा आर्चर की घातक गेंदबाजी के दम पर यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को 52.1 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट कर दिया 3 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुख्य कोच के बाद कोचिंग स्टाफ के लिए भी उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. विक्रम राठौर भरत अरुण और आर. श्रीधर को क्रमशरू बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए पहली पसंद के तौर पर रखा गया है. 4 भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लैक्मे फैशन वीक-2019 के रैम्प पर नजर आए. भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 5 महाराष्ट्र एटीएस असम से उस शख्स को गिरफ्तार कर यहां ले आई, जिसने कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को जान से मारने की धमकी दी थी. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एक स्थानीय कोर्ट ने उस व्यक्ति 26 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा है.


खबरें और भी हैं