शनिवार को नगर निगम परिषद की बैठक आईएसबीटी स्थित सभागार में संपन्न हुई । इस बैठक में कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने उनके वार्ड स्थित श्याम नगर झुग्गी बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों का मुद्दा उठाया उन्होंने सदन में हाउसिंग फॉर ऑल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उन्हें केंद्र और राज्य की महत्वकांक्षी योजना है बावजूद इसके समाज की पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके वार्ड के लोगों को हाउसिंग फॉर ऑल के तहत कई जगहों पर नाम जोड़ने के लिए भेजा गया लेकिन अभी तक उन्हें कहीं पर भी मकान का आवंटन नहीं हुआ है । मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने आसंदी से इस पूरी योजना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।