1 जिले में 6 मरीज और कोराना संक्रमित नाये गये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार यह सभी मरीजों को आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाए गए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वही जिला चिकित्सालय के मेडिकल वार्ड में भर्ती एक महिला भी कोरोना पाजेटिव पायी गई है। इस महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज छिंदवाड़ा में भर्ती करा दिया गया है। महिला मरीज के उपचार के दौरान सम्पर्क में आये जिला चिकित्सालय के डाक्टर एवं नर्सों को क्वेरंटाईन कर दिया गया है। महिला मरीज के सरेखा स्थित घर की गली को भी सील कर दिया गया है उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। 2 क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है तो वही अत्यधिक बारिश से क्षेत्र भर के छोटे-बड़े नदी नाले उफान पर है। जिससे राहगीरों व ग्रामीण जनों का आवागमन बाधित हो रहा है। विदित हो कि राजमार्ग 26 से निलजी रटेगांव पहुंच मार्ग पर पड़ने वाला नाला उफान पर है जिससे निलजी, रटेगांव, कोसमी सहित अन्य ग्रामों की ओर जाने वाले राहगीरों को जान जोखिम में डालकर नाला पार करते देखा जा रहा है तो वही कुछ ग्रामीण जन व राहगीर 5-10 किलोमीटर फेरे से अपने गंतव्य तक पहुंच रहे हैं इसी तरह सिहोरा, रमपुरी से जाम पहुंच मार्ग के बीच पड़ने वाला तालाब भी लबालब भर गया है जिस मार्ग से जाम, छिंदलई, मोहगांव सहित अन्य गांव की ओर जाने वाले राहगीरों को भी 5- 7 किलोमीटर का फेरा तय कर अपने गांव तक पहुंच रहे हैं। इसी तरह अन्य गांव की ओर पढ़ने वाले छोटे बड़े नदी नाले अत्यधिक बारिश के चलते उफान पर चल रहे हैं। 3 कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा सभी त्यौहार घर पर मनाने की बात कही है। जिसके चलते भगवान श्री कृष्ण का पर्व जन्माष्टमी को भी घर पर मनाने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। इस निर्देश पर शहर के गुजरी चौक स्थित कृष्ण मंदिर मे प्रतिवर्षोनुसार की तरह इस वर्ष कोरोना काल में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पर्व धूमधाम से न मनाते हुए सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन करते हुए कम लोगो की उपस्थिति मे मनाया जाएगा। वही वर्षो से चली आ रही दही मटकी फोडऩे की परंपरा को भी कोरोना का ग्रहण इस वर्ष लग गया है। 4 चांगोटोला क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों सर्वर को लेकर सोसाइटी के राशन विक्रेताओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसी दिन १ घंटे के लिए सर्वर आता है तो किसी दिन पूरे दिन सर्वर के लिए इंतजार की घडिय़ां बीत जाती है परंतु सर्वर आने का नाम ही नहीं लेता और राशन लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारियों का हुजूम लग जाने से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रही है। 5 जिले के लामटा अंचल का बहुचर्चीत सातनारी जलाशय जो ग्राम पंचायत बुढियागॉव मे स्थित है । जिसका निर्माण कार्य १९८० मे प्रारंभ हुआ और बाद में वन विभाग व कुछ राजनैतिक महत्वाकांक्षा के कारण लगभग १९८४ मे बंद हो गया था। इस अधुरे जलाशय को पुर्ण करवाने के लिए क्षेत्रिय विधायक रामकिशोर कावरे जलसंसाधन राज्य मंत्री बनते ही इस जलाशय को पूर्ण करने के आदेश जारी कर दिए। उसी तारत्म्य मे कल सिचाई विभाग का अमला सातनारी जलाशय पहुचा था । 6 वन अधिकार अधिनिय २००६ के अंतर्गत वर्षो से दक्षिण बैहर के तहत ग्राम टोपला मे निवासरत लोगो को पट्टा नही दिया गया। साथ ही उन्हे १९३५ का रिकार्ड लाने की बात कही गई। जिस पर आदिवासियो के द्वारा साक्ष्य पेश करने के बाद भी पट्टा प्रदान नही किया गया। जिसकी मांग को लेकर मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौपा। 7 नगर के विभिन्न वार्डो मे हो रही जलभराव की स्थिति ,वार्डो मे व्याप्त गंदगी को देखते हुए जलनिकासी की स्थाई व्यवस्था ,नगर मे रिंग रोड़ मे शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई मे शहर के कांगे्रसी पहुचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। इस संबध मे बताया गया कि पिछले २ दिनों से हुई बारिश के चलते शहर के कुछ निचले इलाकों मे जलभराव के चलते नागरिकों को भारी मुुसीबतों का सामना करना पड़ा है। 8 तिरोड़ी-बोनकट्टा से महके पर मार्ग पर ग्राम आजनबिहारी मे डंपर ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी जिससे बिजली का पोल छतिग्रस्त हो गया डंपर चालक बिजली के पोल को छतिग्रस्त कर फरार हो गया इसकी शिकायत बिजली विभाग ने पुलिस थाना तिरोड़ी मे दर्ज कराई थी पुलिस ने इस मामले पर कार्यवाही करते हुए डंपर को पुलिस अभिरक्षा मे रखा है। 10 बालाघाट जिले की प्रवेश नगरी कंजई से लेकर वैनगंगा नदी गर्रा तक राजमार्ग 26 पर बड़े-बड़े निर्मित हो चुके हैं जो कि आम जनमानस के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं जबकि जिले के जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा उक्त मार्ग से आवागमन किया जा रहा है, लेकिन राजमार्ग पर ध्यान ना दिया जाना समझ से परे हैं। रोजाना कई राहगीरों इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहा है, लेकिन जिम्मेदारों को इससे कोई सरोकार नहीं है।