खेल
19-Mar-2020

1 कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर बीसीसीआई अब आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए नई विंडो पर विचार कर रहा है। आईपीएल 2020 का आयोजन 29 मार्च से होना था जिसे इस महामारी की वजह से बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है। 2 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ीऔर पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने निजी और पेशेवर कारणों से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का ऑफर ठुकरा दिया है. उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनाने की पेशकश की गई थी. 3 महज चंद दिन पहले भारत पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर इन दिनों मुश्किलों में हैं. उन्हें यह मुश्किल ऑस्ट्रेलिया दौरे के कारण उठानी पड़ रही है. स्वदेश लौटने के बाद न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. ऐसा कोरोना वायरस से बचाव के चलते किया गया है. 4 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की 2 महिला अंपायर को शामिल किया है. इनके नाम हैं जनानी नारायणन और वृंदा राठी. इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की तादात बढ़कर 12 हो गई है.


खबरें और भी हैं