शिवपुरी में वैश्य महासम्मेलन के संभाग स्तरीय पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में पूरे संभाग में वैश्य एकता पर बल दिया गया। इसके अलावा वैश्य महासम्मेलन के संगठन पर विस्तार से चर्चा हुई। इस बीच इस बैठक में आए वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने मप्र में वैश्य समाज की हो रही उपेक्षा को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी। वैश्य महासम्मेलन की इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल विशिष्ट अतिथि कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष युवा इकाई विकास डागा प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल नारियल वाले और कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन ने की। आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष हरिओम जैन ने किया।