व्यापार
12-Oct-2019

1 घरेलू अर्थव्यवस्था में सुस्ती गहराने के संकेत हैं। अगस्त में औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) का सूचकांक 1.1 प्रतिशत गिर गया। मैन्युफैक्चरिंग, पावर और माइनिंग सेक्टर का खराब प्रदर्शन इसके कारण रहे। अगस्त, 2018 में आईआईपी 4.8 फीसदी चढ़ा था। 2 मुझे खेद है कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आपकी संतुष्टि को पूरा नहीं कर पाया. ये बात केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की. उन्होंने शुक्रवार को पुणे में व्यवसायियों, उद्यमियों, सीए और अन्य लोगों से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में ये बात कही. 3 सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बावजूद टमाटर की महंगाई थम नहीं रही है. देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को फिर टमाटर के दाम में वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली की आजादपुर मंडी में टमाटर का थोक भाव 50 रुपये प्रति किलो तक चला गया है, जबकि खुदरा भाव 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. 4 दिल्‍लीरू हाई कोर्ट ने शुक्रवार को एयरसेल मैक्सिस मामले में चिदंबरम व उनके बेटे की अग्रिम जमानत को रद्द करने की मांग वाली प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दोनों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. 5 घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री लगातार 11वें महीने घटी। सितंबर में कुल बिक्री 23.69 प्रतिशत घटकर 2,23,317 यूनिट रह गई पिछले साल इसी महीने 2,92,660 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। वाहन कंपनियों के संगठन सियाम की तरफ से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर, लगातार ग्यारहवां महीना रहा, जब यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट आई।


खबरें और भी हैं