व्यापार
11-Nov-2020

विप्रो के फाउंडर अजीम प्रेमजी देश के दानदाताओं की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2020 में उन्होंने 7,904 करोड़ रुपए दान दिए। यानी हर दिन करीब 22 करोड़ रुपए दान किए। प्रेमजी ने मुकेश अंबानी के मुकाबले 17 गुना ज्यादा डोनेशन दी। अंबानी ने इस दौरान 458 करोड़ रुपए चौरिटी के कामों के लिए दिए। हुरुन रिपोर्ट इंडिया और एडेलगिव फाउंडेशन ने देश के दानदाताओं की लिस्ट मंगलवार को जारी की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे मार्च 2021 तक सभी खातों को उनके खाताधारकों के आधार नंबर से जोड़ दें। उन्होंने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की 73वीं सालाना आम बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है और समावेशीकरण के काम को अभी और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अब भी कई लोग हैं, जिनके पास बैंक खाता नहीं है। और जब मैं बैंक खाता की बात करती हूं, तो उसका मतलब होता है आधार से जुड़ा हुआ खाता। खामियों को दूर करने के लिए बैंकों को टेक्नोलॉजी का उपयोग भी सुनिश्चित करना चाहिए। हेल्थकेयर सर्विसेज स्टार्टअप आईक्योर ने कहा कि दिग्गज उद्योगपति और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है। कंपनी ने निवेश की रकम के बारे में जानकारी नहीं दी। आईक्योर क्लिनिक्स, डिजिटल टेक्नोलॉजीज और प्रशिक्षित फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये प्राइमरी हेल्थकेयर सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी ने कहा कि नए फंड से वह देशभर में और ग्लोबल लेवल पर तेजी से अपना कारोबार बढ़ाना चाहती है। टाटा के निवेश के बारे में आईक्योर के फाउंडर सुजय सांत्रा ने कहा कि हमें खुशी है कि रतन टाटा ने निवेश के बारे में सोचा है। हम अत्यधिक सम्मान और प्रोत्साहन महसूस करते हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 88 फीसदी घटकर 162 करोड़ रुपए पर आ गया है। कंपनी ने कहा कि मुख्यतरू कुछ लांग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए किए गए 1,149.46 करोड़ रुपए के इंपेयरमेंट प्रॉविजन के कारण उसके शुद्ध लाभ में भारी गिरावट आई है। पिछले साल की समान अवधि में एक यूनिट महिंद्रा व्हीकल मैन्यूफैक्चरर्स लिमिटेड के साथ 1,355 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसका रेवेन्यू बढ़कर 11,590 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 10,935 करोड़ रुपए था। कंपनी ने दूसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी कम 87,332 यूनिट वाहन बेचे। ट्रैक्टर सेल्स हालांकि 31 फीसदी बढ़कर 89,597 यूनिट पर पहुंच गया। कोरोनावायरस वैक्सीन की खबर आने पर क्रूड ऑयल में आई तेजी को बढ़ते वायरस संक्रमण ने रोक दिया। मंगलवार को न्यूयॉर्क में अमेरिकी क्रूड ऑयल करीब 40 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर दिखा। फाइजर और बायोएनटेक की वैक्सीन के 90 फीसदी लोगों पर कारगर होने की रिपोर्ट आने के बाद सोमवार को क्रूड ऑयल में मई के बाद सबसे ज्यादा तेजी देखी गई थी। हालांकि वैक्सीन के प्रभावी साबित होने के बाद भी उसे मंजूरी मिलने और बाजार में उसके आने में वक्त लगने वाला है। इसका मतलब है कि कोरोना महामारी अभी थमने नहीं जा रही है और कई और जगहों पर लॉकडाउन लगाया जा सकता है। यदि ऐसा होगा, तो निकट अवधि पर क्रूड की कीमत पर दबाव बना रहेगा। रियल्टी फर्म प्रेस्टिज इस्टेट्स प्रोजेक्ट ने कहा है कि वह ब्लैकस्टोन को 9,160 करोड़ रुपए में कमर्शियल प्रोजेक्ट बेचेगी। इस कमर्शियल प्रोजेक्ट में बड़ी ऑफिस, रिटेल और होटल प्रॉपर्टीज शामिल हैं। यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई है। बता दें कि ब्लैकस्टोन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्म है। बंगलुरू की प्रेस्टिज ग्रुप ने इस संबंध में ब्लैकस्टोन के साथ टर्म शीट साइन किया है। अगले महीने तक इस डील के पूरा होने की उम्मीद है। अक्टूबर में प्रेस्टिज इस्टेट्स ने नॉन बिडिंग एग्रीमेंट ब्लैकस्टोन के साथ साइन किया था। इसके तहत तमाम कमर्शियल ऑफिसेस, रिटेल, माल मैनेजमेंट और अन्य प्रॉपर्टी को बेचना था। अब आप इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप के जरिए शॉपिंग कर सकेंगे। वॉट्सऐप ने अपने ऐप पर एक नया शॉपिंग बटन लॉन्च किया है। फेसबुक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सऐप शॉपिंग बटन को रोलआउट कर दिया गया है। इसके जरिए कस्टमर्स प्रोडक्ट्स को देख सकते हैं और सिर्फ चौट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे। यानी की नए शॉपिंग बटन के एड होने से बिजनेस अकाउंट यूजर्स अपने ग्राहकों को सीधे प्रोडक्ट का कैटलॉग चौट विंडो पर दे सकेंगे। इसे देखने के बाद यूजर्स को चौट के जरिए शॉपिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। मंगलवार को वायदा बाजार में सोने की मांग में बढ़त के चलते सटोरियों ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 836 रुपए बढ़कर 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी मजबूत मांग के चलते 1,684 रुपए बढ़कर 62,538 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 836 रुपए या 1.68 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 10,846 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 1.74ः की बढ़त के साथ 1,886.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। कोरोना पर टाटा पावर के मैनेजमेंट ने कहा कि महामारी के कारण कंपनी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा। कंपनी के सीईओ और एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि हम लगातार रीन्यूबल और डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के मेन ग्रोथ एरिया पर फोकस करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे फ्यूचर ग्रोथ एरिया रूफटॉप सोलर, ईवी चार्जिंग स्टेशन, ग्रामीण क्षेत्रों सोलर पंप और माइक्रो ग्रिड के कारोबार में अच्छे सुधार की उम्मीद है। दरअसल, भारत में रूफटॉप सोलर के लिए कंपनी की उपस्थिति 100 शहरों में है।


खबरें और भी हैं