क्षेत्रीय
30-Aug-2019

प्रदेश में अवैध उत्खनन को लेकर कमलनाथ सरकार में सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह के बयान के बाद विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है । अवैध उत्खनन को लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को कठघरे में खडा करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार में थानों के रेट फिक्स हो गये हैं । उन्होने ट्वीट कर सरकार को घेरा था। जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है । मंत्री पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान को जबाब देते हुए कहा कि , शिवराज सिंह चौहान , उनका भाई , उनके भतीजे भ्रष्टाचार में किस तरह से लिप्त थे यह जगजाहिर है, लेकिन कांग्रेस सरकार में इस तरह के विषयों पर स्वतंत्र रूप से विचार रखने की पात्रता है । साथ ही मुख्यमंत्री की मंशा साफ है कि वह भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे । इसके अलावा मंत्री पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नसीहत देते हुए कहा कि दूसरों को उंगली दिखाने से पहले चार उंगलियां खुद की तरफ होती है ।


खबरें और भी हैं