क्षेत्रीय
27-Dec-2019

13 महीने से हत्या के फरार आरोपी विलरसिंह बारेला पिता किशन बारेला को गोपालपुर पुलिस ने दबोचा अपराधी जिसने अपनी धर्मपत्नी सेनकी बाई की कुल्हाड़ी से निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और आरोपी वहां से काफी दिनों से फरार था। आरोपी को होशंगाबाद जिले से दबोचा। जिला होशंगाबाद में अपना नाम बदलकर डोगर सिंह बताकर ग्राम जैतपुर थाना डोलरिया में रह रहा था सीहोर पुलिस अधीक्षक द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी प्रकाश मिश्रा एवं गोपालपुर थाना प्रभारी प्रभारी उषा मरावी के निर्देशन मे आरोपी को गिरफ्तार किया।


खबरें और भी हैं