क्षेत्रीय
12-Jul-2023

चौरई थाने का आदिवासियों ने किया घेराव आदिवासी समाज के लोगों द्वारा समाज के पंडा के साथ मारपीट करने व गोंडी संस्कृति का अपमान करने का आरोप पूर्व जिपं उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी व गौतम रघुवंशी पर लगाते हुए चौरई थाने का घेराव किया गया और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया गया। समाज के लोगों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.इसके बाद नेशनल हाइवे में चक्का जाम किया. खजरी स्कूल में निरीक्षण के दौरान गायब मिली चार शिक्षिका जिले के सरकारी स्कूलों में लगातार जिला शिक्षा अधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे हैं।जहाँ निरीक्षण के दौरान गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही भी हो रही है। कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार स्कूलों में सतत निगरानी रखे हुए हैं। जहां रोजाना निरीक्षण भी चल रहा है। बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजरी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां पर निरीक्षण के दौरान गायब मिलने पर 4 शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की गई है।बताया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी के पहुंचने पर शाला में 4 शिक्षिका बिना किसी पूर्व सूचना के गायब थी।स्कूल लगने के बाद विलंब से शिक्षक पहुंचे थे। जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने शिक्षिका अनीता गुर्दे सुशीला गुलबास्कर नीलम सक्सेना और निहारिका वर्मा चारों शिक्षिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहर युवक कांग्रेस में फूंका पुतला छिंदवाड़ा जिले के विकास कार्यों का बजट कम करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर शहर युवक कांग्रेस के द्वारा आज स्थानीय फव्वारा चौक में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया पटवारी परीक्षा में धांधली एनएसयूआई ने फूंका सीएम का पुतला पटवारी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के द्वारा आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बस स्टैंड में पुतला दहन किया गया। पुतला दहन से पहले एनएसयूआई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यहां पर चक्का जाम किया। जिसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटवारी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि ग्वालियर में के एन आर आई कॉलेज में पटवारी परीक्षा के दौरान बड़ी अनियमितता सामने आई है। एनएसयूआई ने इस मामले में जांच की मांग की है नगर पालिक निगम में नवनिर्वाचित पार्षद का स्वागत नगर पालिक निगम में आज मेयर इन काउंसलिंग की बैठक हुई। बैठक के पहले वार्ड नंबर 42 के उपचुनाव में नवनिर्वाचित पार्षद संदीप सिंह चौहान का कलेक्टर शीतला पटले महापौर विक्रम अहके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो के द्वारा स्वागत किया गया। निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने संदीप सिंह चौहान को पार्षद पद की शपथ दिलाई। नर्सेज एसोसिएशन की पत्रकार वार्ता जिला अस्पताल में नर्सेज एसोसिएशन के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों ने उच्च स्तरीय वेतनमान अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में कार्यरत नर्सों को दिए जाने पुरानी पेंशन बहाली पदोन्नति नर्सिंग कॉलेज में पदस्थ छात्राओं को कलेक्टर दर पर वेतन दिए जाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। और इन मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया दैनिक वेतन भोगियों ने की नियमितीकरण की मांग नगर पालिक निगम और नगर पालिका के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग प्रदेश सरकार से करते हुए इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। इसके अलावा पुरानी पेंशन बहाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में कटौती बंद करनेसामुदायिक संगठनों को निर्धारित वेतनमान प्रदान करने संबंधी मांग भी कर्मचारी संघ के द्वारा की गई है। बाजार ठेके पर वसूली में रोक नगर पालिक निगम के द्वारा आज बाजार ठेके की वसूली पर रोक लगा दी गई है। एमआईसी की बैठक में इस प्रस्ताव को पारित किया गया है। एमआईसी की बैठक में महापौर विक्रम अहकेनिगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागो कमिश्नर राहुल सिंह सहित सभी विभागों के सभापति और पार्षद मौजूद थे। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 29 मई को हाथ ठेला फेरी वाले पथ विक्रेताओं की महापंचायत में नगरी क्षेत्रों में प्रतिदिन वसूली बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके पालन में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने 12 जुलाई को आदेश जारी कर दिया है।


खबरें और भी हैं