क्षेत्रीय
05-Dec-2019

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता को लेकर नगर में स्वच्छता रैली निकाली। रैली नगर के एक्सीलेंस स्कूल से शुरू हुई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची। जहां स्वच्छता को लेकर बच्चों द्वारा कुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी वही नगर के निर्माण में नागरिकों से स्वच्छता की अपील की गई। कि वह अपने घरों से निकलने वाला कचरा, कचरा वाहन में ही डाले। वही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव अभय मेहता ने कहा कि मैं इछावर के प्रत्येक नागरिक से निवेदन करता हूं। की अगर हम हमारे बच्चों की थोड़ी-थोड़ी भी बात को ग्रहण कर ले तो निश्चित ही स्वच्छता आएगी। यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखें तो इछावर मध्यप्रदेश में प्रथम प्रस्तुति पर आ सकता है। वही इछावर एसडीएम प्रगति वर्मा ने कहा कि बच्चे चाहे बड़े हम सब को स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। आज आप सबने एक स्वच्छता नाटक देखा है। और उस नाटक का 25% भी यदि हम उनकी बातों का ध्यान रखें। तो स्वच्छता में सुधार जरूर आएगा।


खबरें और भी हैं