1 इस बार मुख्यमंत्री कमलनाथ दीपावली छिंदवाड़ा वासियों के साथ मनाएंगे। सीएम कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा 25 अक्टूबर को 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे है। 25 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सीएम कमलनाथ भोपाल से निकलकर पौने 11 बजे छिन्दवाड़ा पहुचेंगे जिसके बाद वह मेडिकल कॉलेज और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही रात्रि विश्राम शिकारपुर में करेंगे । मुख्यमंत्री 26 और 27 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे । 2 स्थानीय भारत भारती विद्यालय में इको क्लब टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में छिंदवाडा जिले के सभी स्कूल एवं कोलेजों के इको क्लब प्रभारी शिक्षक उपस्थिति थे प् कार्यशाला में शिक्षकों से उनके विद्यालयों में स्वच्छता की स्थिति को और बेहतर बनाने, शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाने और शहर को और भी स्वच्छ और सुंदर बनाने पर चर्चा हुई प् कार्यशाला को सम्भोधित करते हुए नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 एवं नगर निगम द्वारा संचालित की जा रही स्वच्छता गतिविधियों की जानकारी दी प् उन्होंने शिक्षकों से अपील कि की वे स्कुलो में स्वच्छ वातावरण का निर्माण करने के साथ साथ छात्रो को कचरा र्प्थ्करण संग्रहण एवं प्रशंसकरण के प्रति जागरूक करे प् कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरागडे सहित उपस्थित अन्य लोगो द्वारा इस स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में छिन्दवाड़ा को न.1 बनाने का संकल्प लिया प् 3 म.प्र.बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी के मुख्य आतिथ्य में 18 अक्टूबर को दोपहर साढ़े 3 बजे जिला ओलंपिक स्टेडियम ग्राउंड छिन्दवाड़ा में राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल/बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में विधायक कमलेश शाह, सोहन बाल्मीक, सुजीत सिंह , सुनील उईके, विजय चौरे और निलेश उईके विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर एवं राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल/बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष डॉ.श्रीनिवास शर्मा ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पत्रकारों, खिलाड़ियों,और आम नागरिकों से इस समारोह में उपस्थित होकर शालेय खिलाड़ियों का उत्साहवर्ध्दन करने की अपील की है। 4 खिलाडिय़ों को बेचे जा रहे हैं सड़े हुए केले। जी हां । मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय फुटबाल बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। जहां प्रदेश भर के 700 खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं,लेकिन शिक्षा विभाग इन खिलाडिय़ों के नाश्ते के लिए ऐसे कैटरिंग सर्विस को जिला ओलंपिक ग्राउंड के परिसर में जगह दे दी है जिनके द्वारा सड़े हुए केले बेचे जा रहे हैं । साथ ही 15रुपए में बासे ब्रेड पकौड़े और 5 रुपए के अंडे की जगह दस रुपए काबेचा जा रहा है। यहीं नहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए ओलंपिक स्टेडियम में बैडमिंटन हाल के सामने खुली कैंटीन सिंगल यूज प्लास्टिक का खुले आम इस्तेमाल किया जा रहा है। जो ग्राहक सामान खरीद रहे हैं उन्हे प्लास्टिक के डिस्पोजल में पानी दिया जा रहा है। 5 शिक्षा विभाग की लापरवाही का यही उदाहरण नहीं है। उन्होने शालेय खेलों के शुभारंभ के दिनों में भी ऐसी लापरवाही की जो ओलंपिक स्टेडियम के मंच में बैठे हुए अतिथियों के लिए भी जोखिम बन सकती थी। उन्होने मा सरस्वती की छायाचित्र के पीछे के पर्दे को दीवार से फिक्स नहीं किया था। जिसके कारण पर्दा हवा से हिला और मा सरस्वती की फोटो फ्रेम नीचे गिरी, जिसका कांच चकनाचूर हो गया। इसके अलावा खिलाडिय़ों के रूकने की जगह पर पानी, शौचालय की समस्या बरकरार ही है। 6 जिले में गौ तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय हिंदू सेना के जिला अध्यक्ष यमन साहू, जिला संयोजक राजा आरसे, बिछुआ ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, ने बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लिंगा बाईपास से गाड़ी का पीछा करते हुए सिलेवानी घाटी में गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा है हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके से भाग निकला जिसे घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया गया और उमरानाला चौकी पुलिस के हवाले किया गया। 7 रेलवे स्टेशन के सामने से दोपहिया वाहन चोरी हुआ जिसका फुटेज सीसीटीवी में आने के 17 दिनों बाद भी चोर नहीं पकड़ा जा सका। अब पीड़ित युवक ने जिला पुलिस अधीक्षक से वाहन चोर को पकडऩे की गुहार लगाई है। वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि वाहन चोर एक साइकिल सवार की आड़ लेकर पहले बाइक में बैठता है उसके बाद बाइक के लॉक को तोड़ लेता है। यातायात चौराहे तक सीसीटीवी के माध्यम से स्पाट भी किया गया। यहां तक कि पुलिस विभाग ने अकबरी मस्जिद के सामने भी देखा। लेकिन अभी तक वह वाहन चोर खुलेआम घूम रहा है। 8 यदि आप बिजली का बिल मोबिक्विक से भुगतान करते हैं तो सावधान हो जाइए क्योंकि पिछले दो माह से मोबिक्विक पहली बार में बिजली बिल जमा करने की जगह फेल कर रहा है और उस राशि को रिफंड करने की बजाय 7 से 21 दिनों तक अपने इस्तेमाल में ले रहा है ।शहर के एक उपभोक्ता द्वारा सितंबर माह का 537 रुपए का बिजली बिल भुगतान करने के लिए डिजिटल एप्प मोबीक्विक का इस्तेमाल किया गया लेकिन वह ट्रांसेक्शन फेल हो गया जिसे 7 से दिन बाद 21 सितंबर को अकाउंट में वापस भेजा गया। इसी तरह अक्टूबर माह में भी 381 रुपए के बिल के ट्रांसेक्शन को फेल कर दिया गया। इस मामले की जब कस्टमर केयर बात करनी चाहिए तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। बता दे की इस तरह की प्रक्रिया से जहां उपभोक्ता को परेशानी हो रही है वही मोबिक्विक कंपनी इस पैसे से अपना कारोबार कर रही है जबकिं बिजली विभाग इस राशि को तत्काल ही वॉपस कर देता है।