क्षेत्रीय
28-Aug-2023

देवरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खमरिया {टपरिया टोला} मैं लगभग 100 लोगों ने एक साथ कल से एक जगह धरना देकर भूख हड़ताल जारी की ग्रामीणों की मांग है।ग्राम में सड़क नहीं होगी तो ना वह भाजपा में वोट देंगे ना ही कांग्रेस में वोट देंगे सालों से ग्रामीण एसडीएम तहसीलदार मंत्री कलेक्टर के यहां जाकर अपनी समस्याएं बता चुके हैं लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई न होने के कारण ग्रामीणों ने भूख हड़ताल जारी की है ग्रामीणों ने बताया है कि इस ग्राम में हरिजन समाज ज्यादा होने के कारण कोई भी विकास कार्य नहीं होता ग्रामीणों ने साफ तौर पर जाहिर किया है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो यही आत्मदाह करेंगे


खबरें और भी हैं