राष्ट्रीय
04-Jun-2021

PM मोदी की गिरती साख बचाएगी RSS ! मोहन भागवत समेत RSS के 10 बड़े नेताओं का दिल्ली में मंथन मौजूदा समय में चौतरफा हमले झेल रही मोदी सरकार की गिरती साख को बचाने के लिए अब RSS ने कमर कस ली है। संघ के 10 बड़े पदाधिकारी शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक बैठक में शामिल होंगे। इसमें BJP के सीनियर नेताओं के शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबले, कृष्ण गोपाल, सुरेश सोनी और भाजपा के केंद्रीय संगठन मंत्री बी एल संतोष सहित कई बड़े नेता दिल्ली पहुंच भी चुके हैं। चरम परिस्थिति वाली घटनाओं में 20 गुना बढ़ोतरी साल के सबसे गरम दिन कहे जाने वाले नौ दिन यानी नौतपा बुधवार को समाप्त हो गए। इस दौरान अधिकतम तापमान 30 मई को कोटा में 43 डिग्री था। ऐसा करीब 10 साल बाद हुआ, जब नौतपा में तापमान इतना कम रहा। विशेषज्ञ इसे मौसम की चरम परिस्थिति कह रहे हैं। बीते 10 सालों में मौसम की चरम परिस्थिति वाली घटनाओं में 20 गुना बढ़ोतरी हुई है। गूगल ने भारतीयों से माफी मांगी सर्च इंजन गूगल ने कन्नड़ को भारत की सबसे भद्दी भाषा बताया था। जिसके चलते उसे लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। इसके बाद गुरुवार को गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने बयान देकर भारतीयों से माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ टेक्निकल गलती है। यह कंपनी की अपनी कोई सोच नहीं है। CSIR की बैठक में शामिल हुए मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की बैठक की अध्यक्षता की। मोदी इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े। उन्होंने कहा कि आज भारत सतत विकास और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने 6 सबमरीन के लिए 50 हजार करोड़ के डिफेंस प्रस्तावों को मंजूरी देश की सुरक्षा पर किसी तरह की आंच न आए इसके लिए जल-थल-नभ में सुरक्षा के हर पुख्ता इंतजाम को मजबूती देने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। भारत सरकार रक्षा उपकरणों का स्वदेशीकरण कर सुरक्षा घेरे को और भी अधिक मजबूत करने की दिशा में कदम आगे बढ़ा रही है। केरल में 20 हजार करोड़ के दूसरे कोरोना पैकेज की घोषणा केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल ने सीएम पिनराई विजयन की दूसरी सरकार का आज पहला बजट विधानसभा में पेश किया गया। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से पैदा हुए संकट से निपटने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया गया है। केरल और लक्षद्वीप को भिगोने के बाद कर्नाटक पहुंचा मानसून केरल और लक्ष्यदीप को भिगोने के बाद मानसून शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गया है। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के साथ, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं। मौसम विभाग ने केरल में 12 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।


खबरें और भी हैं