21 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी 10 दिन में जमा करनी होगी फायर एनओसी 2 करंट लगने से आउट सोर्स कर्मी की मौत ग्राम गुटेरा में हुआ हादसा 3 आधे घंटे की बारिश में डूबा छिंदवाड़ा कई घरों में पानी भरा 4 रक्षाबंधन को लेकर सजा बाजार राखियों पर महंगाई की मार : 5 कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग की बैठक अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 1 जबलपुर में हुए आगजनी के हादसे के बाद अब छिंदवाडा़ जिला प्रशासन भी चौंकन्ना हो गया है। गुरुवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया के द्वारा परमानेंट फायर एनओसी प्रस्तुत करने संबंधित चेतावनी पत्र छिंदवाड़ा जिले की 21 नामी-गिरामी निजी अस्पतालों को दिए गए है। सीएमएचओ के नोटिस के बाद निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया है। इन अस्पतालों को 10 दिनों का आखिरी अल्टीमेटम विभाग द्वारा दिया गया है। यदि निर्धारित समय में दस्तावेज जमा नहीं होते है तो इन निजी अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी 2 ग्राम गुटेरा निवासी 30 वर्षीय युवक की विद्युत पोल में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोघरी सबस्टेशन अंतर्गत रिछेड़ फीडर में आने वाले गुटेरा ग्राम में संतोष ताराम उम्र 30 वर्ष जोकि आउट सोर्स कर्मचारी था। विद्युत पोल में लाइनमैन नारायण सूर्यवंशी से परमिट लेने के दौरान वह विद्युत पोल में चढ़कर काम कर रहा था। जिसके बाद अचानक करंट लग गया और उसकी मौका स्थल पर ही मौत हो गई। 3 शहर में गुरुवार को 3 दिन बाद झमाझम बारिश हुई। लगभग आधे घंटे की बारिश में ही कई जगह नदी और नाले उफान पर आ गए।प्रदर्शनी कॉलोनी से आनंदनगर को जोड़ने वाला पुल पूरी तरह से पानी में डूब गया है। जबकि कई लोगों के घरों में पानी समा गया। 4 रक्षाबंधन त्यौहार के कुछ ही दिन शेष रह गए हैं।भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के पर्व रक्षाबंधन में कलाई पर राखी बांधने का विशेष महत्व होता है। शहर में विविध रक्षाबंधन की राखियों का बाजार सज कर तैयार हो गया है। शहर के राखी विक्रेताओं ने बताया कि वर्तमान में 3 रूपये से लेकर 500 रूपये तक की राखी बाजार में उपलब्ध है। कोरोना काल के बाद कच्चे मटेरियल के दाम बढ़ने से राखी के भी दामों में बढ़ोतरी हुई है। कुछ आइटम पर जीएसटी लगने के कारण दामों में और ज्यादा इजाफा हुआ है।इस बार राखी के दाम 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। बता दे कि राखी को लेकर स्थानीय जेल बगीचे के पास इतवारी बाजार बुधवारी बाजार शनिचरा बाजार परासिया रोड में राखियों की दुकान सजकर तैयार है। जहां पर विविध किस्म की राखिया बिक रही है। 5 कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभागों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य एन.एस.बरकड़े जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र जे.के.इड़पाचे सभी बी.ई.ओ. बी.आर.सी.सी. ए.पी.सी. और अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को गति प्रदान करें और शालाओं में शिक्षकों और व़िद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें । इसके लिये एम.शिक्षा मित्र पोर्टल के हाजरी एप में दर्ज उपस्थिति के आधार पर शिक्षकों का वेतन आहारित करें तथा अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूध्द कार्यवाही करें । इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत पैगम्बर मोहम्मद के नवासे हसन-ए-हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम पर ताजदारों ने ताजिए बनाए है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में करीब 30 स्थानों पर ये ताजिए बनाए गए है। मोहर्रम पर मुस्लिम समाज उनकी शहादत को याद करता है। इस अवसर पर मोहर्रम जुलूस में ताजिए निकाले जाते है। 7 दिनेां तक चलने वाले मोहर्रम पर आज से बाबाओं की सवारिया भी उठेंगी इसके साथ ही मन्नत के शेर भी बनाए जाएंगे। अंजुमन कमेटी ने मोहर्रम पर्व पर व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को व्यापक प्रबंध बनाने ज्ञापन दे दिया है। मोहर्रम शुरू हो चुकी है इसको लेकर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में दावते खिचड़ा, शहीदी तकरीर सहित अन्य आयोजन किए जा रहे है। मोहर्रम की 7 तारीख 6 अगस्त को शहर के विविध स्थानों से बाबाओं की सवारियां भी उठेंगी। 7 अगस्त को शहर की सबसे बड़ी बाबा नाले हैदर की सवारी भी उठेगी जो शहर का सफर करेगी। बाबा नाले हैदर की सवारी में बड़ा जनसमूह साथ होता है। इसके अलावा शहर में करीब 30 स्थानों से सवारी उठती है। जबकि मोहर्रम का जुलूस 9 अगस्त को निकलेगा जो बड़ा इमामवाड़ा से छोटा बाजार, चौरसिया मोहल्ला, रॉयल चौक होते हुए करबला मैदान पहुंचेगा। जुलूस में ताजिए, सवारिया, मन्नत के शेर सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई। इस दौरान उन्होंने शासन के विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों और अभियानों में प्रगति की विभागवार और विकासखंडवार विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के अंतर्गत ध्वज वितरण, राशि संग्रहण एवं प्रचार-प्रसार के लिये किये गये कार्यों, अंकुर अभियान की जनपदवार एवं नगरीय निकायवार प्रगति व अन्य विभागों को दिये गये लक्ष्यों की एक-एक कर समीक्षा की गई। वंदना लॉन में देश के विख्यात कवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में गहोई समाज के द्वारा राष्ट्रीय कवि मैथिलीशरण गुप्त को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में समाज के वक्ताओं के द्वारा कवि श्री गुप्त के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में गहोई समाज पंचायत की महिला समिति के द्वारा विविध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई थी। नवीन कार्यकारिणी के द्वारा आने वाले समय में दीपावली मिलन समारोह और होली मिलन समारोह भी मनाया जाएगा। । सावन के माह में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों की महिलाओं के द्वारा हरियाली उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन महिला साहू समाज के तत्वावधान में साहू मंगल भवन में हरियाली उत्सव मनाया गया। जिसमें शारदा साहू के मार्गदर्शन में साहू समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिला अध्यक्ष अंकिता साहू ने बताया कि हरियाली उत्सव के चलते सभी महिलाओं ने हरे रंग की साड़ी पहनकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान सावन के गीत गाते हुए झूले झूला गया। डांस प्रतियोगिता में मंजू साहू, ग्रीन क्वीन प्रतियोगिता में प्रिया साहू को शालिनी विवेक और रानू नवीन के द्वारा पुरुस्कृत किया गया। ग्राम जैतपुर कला के ग्रामीणों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन निर्माण के लिए उन्हें पट्टे नहीं मिल रहे हैं। जबकि सरकारी जमीनों पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। उन्होंने जिला प्रशासन से अवैध कब्जे हटाए जाने की मांग की। रंगारी के समीप कन्हान नदी का पुल टूट जाने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ग्राम लोधीखेड़ा व्यापारी संगठन के द्वारा क्षतिग्रस्त कन्हान पुलिया के निर्माण को लेकर बुधवार को एक दिवसीय बाजार बंद रखा गया। जिन्हे क्षेत्र की जनता का भी समर्थन मिला। चौरई में तुलसी जयंती पर विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया उमरेठ में महाविद्यालय खोलने की मांग एवम छात्रों को हो परेशानियों की मांग को लेकर ऍनअस यूआई जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर के नेतृत्व मे बस स्टैंड में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला दहन किया गया एवम तहसील मुख्यालय पहुंच कर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा गया।