राष्ट्रीय
02-Feb-2021

भारतीय मूल की अमेरिकी भव्या लाल को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का एक्टिंग चीफ ऑफ स्टाफ यानी कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पेस एजेंसी में कुछ बदलाव और समीक्षा करना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने भव्या को यह अहम जिम्मेदारी दी है। भव्या मूल रूप से स्पेस साइंटिस्ट हैं। अमेरिका में सोमवार को 10 साल के सबसे बर्फीले तूफान ओरलेना ने दस्तक दी। करीब 20 राज्यों में भारी बर्फबारी हुई। सबसे ज्यादा बर्फ न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और फिलाडेल्फिया में गिरी। यहां रिहाइशी इलाकों और सड़कों पर दो फीट तक बर्फ जम गई। पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन कंपनी श्पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस्य फिर फजीहत का शिकार हो गई। दो दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ जब कोई कर्मचारी कनाडा पहुंचकर लापता हुआ। इस बार भी होटल से गायब होने वाली कर्मचारी एयर होस्टेस है। माना जा रहा है कि यह कर्मचारी इसलिए लापता हुए हैं क्योंकि वे कनाडा में शरण चाहते हैं। चीन में नकली वैक्सीन की वजह से सरकार परेशान हो गई है। अब इसके खिलाफ देश में कैम्पेन चलाया जा रहा है। अब तक 80 लोगों को नकली वैक्सीन श्ऑपरेशन अगेंस्ट फेक वैक्सीन्य के तहत गिरफ्तार किया गया है। तीन शहरों जियांग्सू, बीजिंग और शानडोंग में हालात काफी खराब हैं। वायुसेना को जल्द अमेरिका का सबसे अत्याधुनिक युद्धक विमान एफ-16ईएक्स मिल सकता है। भारत के साथ बढ़ती दोस्ती का संकेत देते हुए अमेरिकी सरकार ने एफ-15 शृंखला के सबसे नए स्वरूप के विमान भारत को देने की मंजूरी दे दी है।


खबरें और भी हैं