व्यापार
12-May-2020

आईआरसीटीसी के शेयर सोमवार को करीब 5ः तक बढ़ गए. इसके चलते इसकी मार्केट वैल्यू में 1000 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया. इसका कारण ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू करने का फैसला है. दिल्ली - पंजाब - राजस्थान जैसे राज्यों में उद्योगों में 25ः तक काम शुरू हो गया है. लॉक डाउन के कारण उद्योगों की उत्पादन लागत 22ः तक बढ़ गई है. जिससे बेतहाशा महंगाई बढ़ने की आशंका है. आईटी क्षेत्र में नौकरियों में 27ः की कटौती की गई है. इसका कारण कोरोनावायरस नहीं बल्कि ऑटोमेशन को बताया जा रहा है. चीन के शंघाई शहर में डिज्नीलैंड दोबारा खोलने की इजाजत मिल गई है. हालांकि प्रतिदिन 24000 विजिटर्स ही आ पाएंगे. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने कोरोना काल को बड़ा संकट बताते हुए कहा है कि इसमें बड़े अवसर भी छिपे हुए हैं. उन्होंने कहा कि यह नई तकनीक और आविष्कारों का समय है. शराब निर्माताओं के साथ-साथ अब रेस्तरां, बार और खानपान संबंधी ऑनलाइन सुविधा देने वाली कंपनियों ने भी सरकार से शराब की होम डिलीवरी की छूट मांगी है. रेस्तरां और होटल के पास 3000 करोड़ की शराब का स्टॉक जमा हो गया है.


खबरें और भी हैं